शहडोल: पीएम उषा योजना पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा- जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी

पीएम उषा योजना पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा- जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी
  • पीएम उषा योजना पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा
  • जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी

डिजिटल डेस्क, शहडोल। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार जरूर सीखना चाहिए, क्योंकि संस्कार सबसे ज्यादा जरूरी है। आज की युवा पीढी पढ़ाई करने के बाद अपने संस्कार को भूल जाते है। जबकि जीवन में पढ़ाई के साथ संस्कार भी जरूरी है। यह बात मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने पं. शंभूनाथ विश्वविद्यालय में पीएम उषा योजना कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि माता-पिता कड़ी मेहनत करके बच्चों को पढाते हैं, हमें उनका सम्मान हमेशा करना चाहिए। इस विश्वविद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थी सर्विस सेक्टर, औद्योगिक, व्यापार या अन्य किसी भी क्षेत्र में जाएं वे राष्ट्र से ओत प्रोत रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई जिसमें सभी चीजों का ध्यान रखा गया है।

यह भी पढ़े -फसल नुकसानी पर छुट्टा मवेशियों को बाड़े में कैद कर देते हैं ग्रामीणजन, हो रही मौतें

जिससे पढऩ पाठन के अलावा मन, बुद्वि, आत्मा और शरीर का भी सर्वांगीण विकास हो। पं. शंभूनाथ विश्वविद्यालय का चयन प्रधानमंत्री उषा योजना के तहत किया गया है। इस योजना के तहत विश्वविद्यालय के अधोसंरचना व शैक्षणिक गतिविधियों के विकास के लिए 20 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त हुआ हैं, इस राशि से विश्वविद्यालय में भवन के साथ ही आवश्यक उपकरण, साफ्ट कंपोनेट स्किल डेवलमेंट व व्यवसायिक पाठ्यक्रम में खर्च किये जाएगें। इससे संभाग के महाविद्यालयों में सभी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाएगें। इस अवसर पर जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह, एडीजीपी डीसी सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, कुलगुरू पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय प्रो. रामशंकर, कुलसचिव प्रो. आशीष तिवारी सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -पीएम जनमन योजना में आवास नहीं मिलने की समस्या लेकर पहुंचे बैगा परिवार

Created On :   21 Feb 2024 9:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story