- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अमरकंटक एक्सप्रेस चल रही है तो...
शहडोल: अमरकंटक एक्सप्रेस चल रही है तो शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस को भी चलाया जाए
- रेल यात्रियों ने कहा-इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान सुबह व शाम चलने वाली ट्रेन चलाने में ध्यान दें रेलवे अधिकारी
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सुबह व देर शाम घुनघुटी से निकलने वाली ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया
- शहडोल-नागपुर और बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को रिशड्यूल कर चलाई जा सकती है।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहडोल से कटनी के बीच घुनघुटी के बीच इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अलग-अलग ट्रेनें अलग-अलग तिथियों पर 19 से 26 फरवरी तक रद्द कर दी गई है।
ट्रेनें रद्द होने के बाद शहडोल से भोपाल, जबलपुर व अन्य शहरों के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेल यात्रियों ने कहा कि भोपाल-दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस रात में चल सकती है तो शहडोल-नागपुर और बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को रिशड्यूल कर चलाई जा सकती है।
यात्रियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सुबह व देर शाम घुनघुटी से निकलने वाली ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है, इससे परेशानी बढ़ गई है।
ये ट्रेनें हुई रद्द
चिरिमिरी-चंदिया अप-डाउन, चिरमिरी-कटनी शटल 20 से 25,कटनी-चिरमिरी 19 से 25, जबलपुर-अंबिकापुर 19 से 25 , अंबिकापुर जबलपुर 20 से 25, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 18 से 25, इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 से 26 तक, बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर 17 से 25 तक, भोपाल-बिलासपुर 19 से 27 तक, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 से 26 तक, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 18 से 25 तक, नागपुर-शहडोल 19 से 25 तक, शहडोल-नागपुर 20 से 26 तक, चिरमिरी-अनूपपुर एवं अनूपपुर-चिरमिरी 22 एवं 24 तक, रीवा-चिरमिरी 22 एवं 24, चिरमिरी-रीवा 21 एवं 23 को, लखनऊ-रायपुर गरीबरथ 19 एवं 22 ,रायपुर-लखनऊ गरीबरथ 20 एवं 23, संतरागाछी-जबलपुर 21 फरवरी, जबलपुर- संतरागाछी 22, दुर्ग अजमेर 25 फरवरी एवं अजमेर दुर्ग 26 फरवरी के नाम शामिल है।
Created On :   20 Feb 2024 7:13 PM IST