शहडोल: अमझोर रेंज की सीमा से वापस लौट रहे हाथी ने खन्नौधी में कच्चे मकान को किया ध्वस्त

अमझोर रेंज की सीमा से वापस लौट रहे हाथी ने खन्नौधी में कच्चे मकान को किया ध्वस्त
  • अमझोर रेंज की सीमा से वापस लौट रहे हाथी ने खन्नौधी में कच्चे मकान को किया ध्वस्त
  • अनूपपुर की ओर बनाई मूवमेंट, उसी रास्ते से कर रहा वापसी जहां से गया था

डिजिटल डेस्क, शहडोल। अनूपपुर की ओर से खदेड़े जाने के बाद शहडोल जिले की सीमा में आ घुसे हाथी ने अब वापसी की राह पकड़ ली है। अमझोर वन परिक्षेत्र की सीमा से करीब 15 किलोमीटर दूर चितरांव तक जाने के बाद हाथी चूंदी नदी पार कर लौटने लगा है। उत्तर वन मंडल के डीएफओ गौरव चौधरी के अनुसार हाथियों में इतनी समझ होती है कि वे उसी रास्ते से लौटते हैं, जहां से एक बार गुजर चुके होते हैं। उन्होंने बताया कि मंडल के अमझोर से वह लौट कर दक्षिण वन मंडल की सीमा में जा चुका है। गौरतलब है कि छग की ओर से पहुंचे हाथियों के दल से एक हाथी भटक कर अकेले ही यहां आया था। केशवाही रेंज में उसने एक युवक को मार भी डाला था। अब व अपने साथियों की तलाश में पुन: उसी रास्ते से जा रहा है।

यह भी पढ़े -सोहागपुर तहसीलदार की आलमारी में तरमीम की 176 फाइलें खा रही थी धूल

बताया जा रहा है कि वापसी में यह हाथी कुछ ज्यादा ही तबाही मचाने पर अमादा है। क्योंकि उसने खन्नौधी वन परिक्षेत्र के सल्दा गांव में रविवार की तडक़े भगवान दास सिंह के घर को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा रास्तों में पडऩे वाले फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। वन विभाग का दावा है कि हाथी की मूवमेंट पर नजर है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए चेतावनी दी जा रही है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की सक्रियता जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रही है।

यह भी पढ़े -बढ़ी कीमतों से 5 गांव में प्रधानमंत्री जनमन योजना के 409 पीएम आवास पर संकट

Created On :   19 Feb 2024 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story