ट्रैक्टर की ट्रालियों में ईंट से रेत ढंककर हो रहा मनमाना परिवहन

सोन नदी के नवलपुर घाट पर खुलेआम रेत का अवैध खनन

डिजिटल डेस्क शहडोल। जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोन नदी के नवलपुर घाट पर खुलेआम रेत का अवैध खनन और परिवहन का खेल चल रहा है। खासबात यह है कि सोन नदी के नवलपुर घाट पर किसी भी प्रकार का खदान स्वीकृत नहीं है। इसके बाद भी रेत माफिया रेत का अवैध खनन कर धड़ल्ले से आसपास क्षेत्र में परिवहन कर रहा है। इससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए का चूना राजस्व में लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रेत के अवैध खनन और परिवहन की शिकायत खनिज व पुलिस विभाग से कई बार किए जाने के बाद भी संबंधित विभाग चुप्पी साधे बैठे हैं। कार्रवाई को लेकर सुस्त रवैया अपना रहे हैं।

Created On :   30 May 2023 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story