- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कनेक्शन काटने का दिया आवेदन, फिर भी...
कनेक्शन काटने का दिया आवेदन, फिर भी बिजली विभाग ने थमाया 39 हजार का बिल
डिजिटल डेस्क,शहडोल।
दियापीपर निवासी जैनाबी बिजली विभाग द्वारा 39 हजार 640 रूपए बिल दिए जाने से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि पति ने मुर्गी पालन के लिए बिजली कनेक्शन लिया था, उनकी मौत हो गई तो मुर्गी पालन का व्यवसाय भी ठप हो गया। इसके बाद बिजली विभाग को कई बार कनेक्शन काटने का आवेदन दिया, लेकिन विभाग ने कनेक्शन काटने के बजाए उल्टे 39 हजार 640 रूपए का बिल ही थमा दिया। विभाग की मनमानी से परेशान होकर उन्होंने कमिश्नर से जनसुनवाई में शिकायत दर्ज करवाई। जनसुनवाई में उधिया निवासी मनोज द्विवेदी ने नहर के मरम्मत के लिए 24 रूपए की राशि आहरित होने के एक साल में काम चालू नहीं होने की शिकायत दर्ज करवाई। कमिश्नर ने जांच के निर्देश दिए।
जबरिया कब्जे की शिकायत
कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में दुबहा पटवारी हल्का निवासी रामचरण कोल ने जमीन पर जबरिया कब्जा कर निर्माण करने, ब्यौहारी निवासी नंदलाल सिंह ने 70 साल उम्र होने के बाद भी अब तक पेंशन नहीं मिलने की शिकायत दर्ज करवाई। अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए।
Created On :   22 Jun 2023 3:57 PM IST