कलेक्ट्रेट से सात दिन में नहीं पहुंची शिकायत: प्रकाशित खबर के बाद सीएस ने बनाई जांच टीम, मामला सीजर के बदले रुपए लेने का

प्रकाशित खबर के बाद सीएस ने बनाई जांच टीम, मामला सीजर के बदले रुपए लेने का
  • कलेक्ट्रेट से सात दिन में नहीं पहुंची शिकायत
  • प्रकाशित खबर के बाद सीएस ने बनाई जांच टीम
  • मामला सीजर के बदले रुपए लेने का

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिला के सीजर ऑपरेशन के बदले रुपए लेने के आरोपी चिकित्सक के खिलाफ जांच व कार्रवाई में प्रशासनिक हीलाहवाली सामने आई है। महिला के पति द्वारा कलेक्टर के नाम लिखित शिकायत 1 अगस्त को की गई थी। कार्रवाई सिविल सर्जन को करना है, लेकिन कलेक्ट्रेट से शिकायत ही उनके पास नहीं पहुंची है। इस संबंध में जब सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि शिकायत उनके पास नहीं हुई थी, हालांकि प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है। सात दिवस में जांच प्रतिवेदन मांगा है।

यह भी पढ़े -अजयगढ़ में बड़ी दरगाह का ताला तोड़ कर हुई चोरी, दानपत्र में लोगों द्वारा दान में दिए गए २० हजार रूपए नही मिलें

गौरतलब है कि ग्राम ककरहाई निवासी नीलेश यादव ने लिखित शिकायत में आरोपित किया था कि प्रसूति वार्ड में भर्ती उसकी पत्नी का सीजर करने वाले डॉ. अजीत सिंह द्वारा रवि यादव नामक युवक के माध्यम से आठ हजार रुपए की मांग की गई। पांच हजार रुपए देने गया, लेकिन आठ हजार ही देने के लिए कहा गया। गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है, ऑपरेशन के बदले मरीजों से रुपए लेने की कई शिकायतें हो चुकी हंैं लेकिन जांच के नाम पर कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

यह भी पढ़े -जमीनी विवाद व जादूटोना के शक में तीन आदिवासियों की मारपीट कर हत्या, ग्राम कढना का मामला

Created On :   11 Aug 2024 10:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story