एडीएम की औचक जांच: सोहागपुर तहसीलदार की आलमारी में तरमीम की 176 फाइलें खा रही थी धूल

सोहागपुर तहसीलदार की आलमारी में तरमीम की 176 फाइलें खा रही थी धूल
  • सोहागपुर तहसीलदार की आलमारी में तरमीम की 176 फाइलें खा रही थी धूल
  • राजस्व महाअभियान में किसानों के प्रकरण निराकरण में बड़ी लापरवाही उजागर

डिजिटल डेस्क, शहडोल । प्रदेश सरकार किसानों के जमीन संबंधी मामलों के निराकरण के लिए राजस्व महाअभियान चला रहा है। दूसरी ओर राजस्व विभाग के अधिकारी ही इस अभियान को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। लापरवाही का ऐसा ही बड़ा मामला रविवार को एडीएम रोमोनुस टोप्पों की जांच में सामने आया। एडीएम ने सोहागपुर तहसीलदार दिव्या सिंह मरावी की टेबल व आलमारी की औचक जांच की तो पाया कि यहां नक्शा तरमीम से लेकर किसानों के राजस्व संबंधी अन्य मामलों से जुड़ी 176 फाइलें धूल खा रही हैं। तहसीलदार ने राजस्व महा अभियान में भी इन प्रकरणों के समय रहते निराकरण पर ध्यान नहीं दिया। इस संबंध में तहसीलदार दिव्या सिंह ने बताया कि चार साल से लंबित मामलों की फाइलों को पटवारियों को देने के लिए निकलवाए थे, पटवारी मोबाइल से फोटो खींचकर चले गए इसलिए फाइलें टेबिल पर रखी थीं।

नोटिस जारी होगा

अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो ने बताया कि औचक जांच में बड़ी संख्या में पेंडिंग फाइलें मिली है। इनकी गणना करवाई जा रही है। तहसीलदार दिव्या सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

यह भी पढ़े -बढ़ी कीमतों से 5 गांव में प्रधानमंत्री जनमन योजना के 409 पीएम आवास पर संकट

Created On :   19 Feb 2024 5:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story