सिवनी: केबीसी के नाम पर युवक से पौने चार लाख ठगेे

  • आठ लाख पाने के लालच में मक्का बेचा, जेवर गिरवी रखे
  • कई फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है।
  • बैंकिंग प्रोसेस बताते हुए आरोपियों ने 3.86 लाख रुपए अलग-अलग माध्यमों से बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए।

डिजिटल डेस्क,सिवनी। लॉटरी में आठ लाख से अधिक का इनाम पाने के लालच में एक युवक ठगी का शिकार हो गया। युवक ने पैसा पाने के लिए मक्का बेच, जेवर गिरवी रखे यहां तक की दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लिया और दूसरों से ब्याज से भी पैसा ले लिया।

जब ठगी का पता लगा तो पुलिस थाने में शिकायत की। मामला बंडोल थाना अंतर्गत टिकारी गांव का है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि पमेंट यूपीआई और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए हुआ है। ऐसे में आरोपियों की पहचान के लिए जांच पड़ताल की जा रही है। ज्ञात हो कि इस तरह के कई फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है।

ये है मामला

पुलिस के अनुसार टिकारी निवासी धन्नूलाल बघेल को मोबाइल में केबीसी में इनाम जीतने का मैसेज आया। इस पर उसने सवाल का जवाब दे दिया। दो दिन बाद संजीव कुमार नाम के व्यक्ति ने फोन कर धन्नूलाल को बोला कि आपने केबीसी के द्वारा 8.50 लाख रूपए जीता है आपका अकाउंट नंबर और फोटो वाट्सएप माध्यम से शेयर करो।

धन्नू ने उसे अपना अकाउंट नंबर और फोटो शेयर कर दिया। उसके बाद उसे फोन आया कि इनाम कि राशि लेने के लिए आपको 2250 रुपए का फॉर्म भरना होगा। इस प्रकार अलग-अलग बार फोन कर बैंकिंग प्रोसेस बताते हुए आरोपियों ने 3.86 लाख रुपए अलग-अलग माध्यमों से बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए।

जब धन्नूलाल को पता लगा कि वह ठगी का शिकार हो चुका है तब उसने थाने में शिकायत की। इसके बाद भी अज्ञात आरोपी इनाम देने के लिए दो लाख की मांग करते रहे। इस मामले में पुलिस ने ने बताए गए मोबाइल नंबर और बैंक खाते के आधार पर जांच पड़ताल शुरु की है लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

Created On :   9 Feb 2024 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story