Seoni News: आग से 40 एकड़ से ज्यादा गेहूं की खड़ी फसल हुई खाक

आग से 40 एकड़ से ज्यादा गेहूं की खड़ी फसल हुई खाक
  • केवलारी,सादकसिवनी और बादलपार में हुई घटनाएं
  • देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि बड़े रकबे की फसल जल गई।
  • आनन-फानन में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर आग को बमुश्किल काबू पाया।

Seoni News: जिले में फसलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। केवलारी क्षेत्र में करीब 40 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार खापा और उससे सटे गांव देहवानी में अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई।

देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि बड़े रकबे की फसल जल गई। आग करीब 100 एकड़ में फैल गई थी, जिसमें नरवाई भी शामिल बताई जा रही है। आग बुझाने केवलारी और नैनपुर से दमकल वाहन बुलाया गया,लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

एसडीएम महेश अग्रवाल ने बताया कि करीब 20 किसानों को नुकसान हुआ है। फसल नुकसानी का आंकलन कर आरबीसी 6 (4) के तहत प्रकरण तैयार कर राहत राशि दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। आग लगने से किसान रो भी पड़े। अधिकारियों और अन्य लोगों ने उन्हें ढांढस बांधा। विश्वास दिलाया कि आग से हुए नुकसान को लेकर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

नरवाई में आग लगने से मचा हडक़ंप

छपारा के सादकसिवनी गांव में नरवाई में आग लगने से हडक़ंप मच गया। जानकारी के अनुसार एक खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग इतनी फैलने लगी कि पास ही लगे दो खेतों में लगी गेहूं की फसल तक पहुंचने लगी।

आनन-फानन में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर आग को बमुश्किल काबू पाया। पानी डाला गया। यहां तक की ट्रैक्टर भी चलाया गया। बताया गया कि यदि आग गेहूं की खड़ी फसल में लग जाती तो बड़ा नुकसान हो जाता।

शार्ट सर्किट से लगी आग,फसल खाक

एक अन्य घटना में बादलपार चौकी अंतर्गत ग्राम चक्की खमरिया में शार्ट सर्किट से खेत में आग लगने से लगभग 2 एकड़ में लगी गेहूं की फसल सहित कृषि यंत्र जलकर खाक हो गए। बताया गया कि चक्की खमरिया निवासी सुक्की पिता पिल्लू साहू के खेत में शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे शार्ट सर्किट से खेत में आग लग गई। जिसकी सूचना दमकल वाहन को देकर ग्रामीणों द्वारा अपने साधनों से आग बुझाने में जुट गए।

मौके पर दमकल वाहन पहुंचने के पूर्व ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। बताया गया इस आगजनी से सुक्की साहू के 10 एकड़ में आग लग गई थी जिसमें 2 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। वहीं 8 एकड़ में रखा परेला जलकर खाक हो गया।

घटना में सुक्की साहू के खेत से लगे लोन सिंग बंजारा के खेत में रखे पाइप व बिजली के तार जलकर खाक हो गए। किासनो का कहना है कि उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

Created On :   7 April 2025 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story