- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- भांजों ने मामा के साथ मिलकर 24 लाख...
Seoni News: भांजों ने मामा के साथ मिलकर 24 लाख के जेवर लूटे

- आरोपी मामा फरार, कुरई के रिड्डीटेक के पास की घटना
- पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
- 30 मार्च को रोजाना की तरह वह दुकान बंद कर अपने साथ जेवर रखकर घर के लिए रवाना हुआ था।
Seoni News: सराफा दुकान के संचालक ने अपने भाई और मामा के साथ मिलकर कुरई एक सराफा दुकानदार से 24 लाख के जेवर लूट लिए। इस मामले में कुरई और अरी पुलिस ने मिलकर दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा आरोपी फरार है। आरोपियों ने पहले रैकी की इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटे गए जेवर और उपयोग में लाई गई कार को जब्त कर लिया है। मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सुनील मेहता ने इस मामले को खुलासा कर जानकारी साझा की।
ये है घटना
पुलिस ने बताया कि खवासा निवासी नारायण सोनी की कुरई में सराफा दुकान है। 30 मार्च को रोजाना की तरह वह दुकान बंद कर अपने साथ जेवर रखकर घर के लिए रवाना हुआ था। रिड्डीटेक के पास पीछे से कार क्रमांक एमपी 01 एएच 8040 ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक से जैसे ही नारायण गिरा तभी पीछे से बाइक क्रमांक एमएच 36 एडी 3650 में सवार दो लोगों ने डंडा मारकर जेवर से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु थी।
वाहनों की लाइट से हुई पहचान
घटना के दौरान नारायण ने बैग लूटने वाले एक आरोपी का चेहरा आने-जाने वाले वाहनों की हेडलाइट की रोशनी से पहचान लिया था। इसके बाद पुलिस ने अन्य माध्यमों से जांच की तो दो आरोपी पकड़ में आ गए। महाराष्ट्र के भंडारा जिले के अंधडग़ांव निवासी संदीप पिता लखिंदर सोनी ने अपने भाई संजीत और मामा बिहार निवासी विकास सोनी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पहले से रैकी आरोपियों ने की थी। जैसे ही नारायण अपने घर को निकला तभी संदीप सोनी कार से और विकास व संजीत ने बाइक से पीछा किया। रिड्डीटेक के पास विकास ने कार से नारायण को टक्कर मार गिरा दिया और पीछे से आ रहे बाइक सवार संदीप और विकास ने जेवर से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
अपनी दुकान में छिपा दिए थे जेवर
लूट के बाद तीनों भंडारा जिले के हरदुली गांव पहुंचे। यहां पर संजीत ने अपनी सराफा दुकान में लूटे गए जेवर से भरा बैग छिपा दिया था। पुलिस ने जांच पड़ताल कर संदीप और उसके भाई संजीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलि पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले पूरी रैकी की थी। इसके बाद लूट की योजना बनाई।
हालांकि आरोपियों के कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं मिले हैं। इस कार्रवाई में एडीओपी ललित गठरे, कुरई थाना प्रभारी केएस तेकाम, अरी थाना प्रभारी आशीष खोब्रागडे, एएसआई देवेंद्र जायसवाल, अजय सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक सत्यकुमार इनवाती, आरक्षक बालचंद नगरधने, अविनाश पाण्डेय, यशपाल उईके, अजय बघेल और सैनिक प्रकाश जंघेला शामिल रहे।
Created On :   2 April 2025 6:06 PM IST