- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- हाईवे पर डीजल चुराकर भाग रहे तीन...
Seoni News: हाईवे पर डीजल चुराकर भाग रहे तीन आरोपी दबोचे

- डंपर से डीजल चुराया, लखनवाड़ा में लूट भी की थी
- पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
- मौके से तीन आरोपी फरार हो गए जबकि तीन पकड़े गए।
Seoni News: हाइवे पर डीजल चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्य बंडोल पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार और डीजल से भरी कैन, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस के अनुसार तीन मार्च की सुबह डंपर से डीजल चुराने की घटना की सूचना मिली थी।
पुलिस ने आरोपियों की कार का पीछा किया तो तीन आरोपी पकड़ में आ गए। पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
पूछताछ में उगले राज
पुलिस ने बताया कि आरोपी मंडला जिले के नैनपुर निवासी गोविंद पिता रघुनंदन विश्वकर्मा, रितेश पिता सुखराम झारिया और पिंडरई निवासी रमेश पिता दशरथ विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों ने राहीवाड़ा के पास से डंपर से डीजल चुराया था। डंपर मालिक के जागने पर आरोपियों ने कट्टा दिखाते हुए फरार हो गए थे।
पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ लिया। मौके से तीन आरोपी फरार हो गए जबकि तीन पकड़े गए। पुलिस ने बताया कि पिछले साल एक अक्टूबर को लखनवाड़ा थाना क्षेत्र में ट्रक चालक के साथ हुई लूट की घटना तीनों आरोपियों ने की थी।
काफी शातिर हैं आरोपी
पकड़े गए आरोपी काफी शातिर हैं। गोविंद औ रितेश के खिलाफ अपराधिक रिकार्ड मिले हैं। कार रितेश की है। उनके पास से 35-35 लीटर डीजल से भरी तीन कैन, पांच खाली कैन, एक देसी कट्टा कारतूस, गाड़ी की नंबर प्लेट, डीजल निकालने के पाइप ,कटर आदि सामग्री मिली।
आरोपियों की गिरफ्तारी में बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम, एएसआई जसवंतसिंह ठाकुर,देवेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक अमर उईके,बालमुकुंद, आरक्षक नीरज राजपूत, नितेश धुर्वे एवं 100 डायल चालक यशवंत नामदेव शामिल रहे।
Created On :   7 April 2025 12:59 PM IST