- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- डंपर के डाले में सोते समय भर दी थी...
Seoni News: डंपर के डाले में सोते समय भर दी थी रेत, केवलारी में डंप रेत में शव मिलने के मामले में अपराध दर्ज

- डंपर के डाले में सोते समय भर दी थी रेत
- केवलारी में डंप रेत में शव मिलने के मामले में अपराध दर्ज
Seoni News: केवलारी स्थित बजरंग कालोनी में 31 मार्च की दोपहर डंप की गई रेत के ढेर में क्लीनर सतीश बघेल पिता रोशनलाल(38) का शव पाए जाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार की शाम अपराध दर्ज कर लिया है। मर्ग कायमी के बाद की गई जांच में डंपर चालक सुरेश विश्वकर्मा पिता बडग़ूलाल निवासी बगलई और पोकलेन ऑपरेटर महेश मानेश्वर पिता घनश्याम निवासी बेलगाम थाना उगली के खिलाफ 105 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जांच में सामने आया है कि रेत लेने जाने के दौरान मृतक सतीश उगली क्षेत्र स्थित हिर्री रेत खदान में डंपर के डाले में सो रहा था। इसी दौरान डाले में रेत भर दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई थी। हालांकि अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। केवलारी पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। पुलिस दोनों आरोपियों के साथ ही डंपर व पोकलेन मशीन भी जब्त करेगी।
साथ में जाते थे आरोपी व मृतक
जानकारी के अनुसार केवलारी के बजरंग कालोनी में रहने वाला सौरभ पटेल रेत लाकर बेचने का काम करता है। मृतक सतीश व आरोपी चालक सुरेश उसके यहां काम करते थे। दोनों साथ में सौरभ के डंपर क्रमांक एमपी 22 जी 3548 में रेत लेने हिर्री नदी स्थित खदान जाते थे। जांच में सामने आया है कि 28 मार्च को भी दोनों डंपर लेकर गए थे। खदान में अपना वाहन लाइन में लगाने के बाद सतीश डंपर के डाले में जाकर सो गया था। केवलारी टीआई ब्रजेश उइके ने बताया कि चालक सुरेश ने नंबर आने पर डंपर रेत भरने के लिए लगा दिया। उसने न ही अपने साथ गए सतीश की जानकारी ली और न ही गाड़ी को चैक किया। वहीं पोकलेन ऑपरेटर महेश मानेश्वर ने भी बिना डाला चैक किए उसमें रेत भर दी।
थाना में लगी रही भीड़
डंप की गई रेत के ढेर में शव मिलने के बाद से ही केवलारी में इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही थीं। लोगों द्वारा हत्या का प्रकरण दर्ज करने और आरोपियों का पर्दाफाश किए जाने की मांग की जा रही थी। शुक्रवार को भी इसे लेकर थाना परिसर में भीड़ लगी रही। इस मामले से रेत खदान के संचालन को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। मशीनें लगाकर रेत निकाले जाने पर भी कार्रवाई की मांग हो रही है।
Created On :   5 April 2025 6:09 PM IST