Seoni News: जादूटोना के शक में हत्या करने वाले भेजे गए जेल

जादूटोना के शक में हत्या करने वाले भेजे गए जेल
  • पड़ोसी ने अपने रिश्तेदारों के साथ दिया था घटना को अंजाम
  • पुलिस ने आरोपियों से दो बाइक, दो लाठी और एक कुल्हाड़ी जब्त की है।
  • आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया।

Seoni News: बरघाट थाना के नंदौरा गांव में 28 मार्च की रात को हुई अधेड़ की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया है। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया। मुख्य आरोपी मृतक का पड़ोसी है जिसने अपने रिश्तदारों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से दो बाइक, दो लाठी और एक कुल्हाड़ी जब्त की है।

ज्ञात हो कि नंदौरा निवासी धनीराम बाहेश्वर अपने भाई ईश्वर के साथ पुलिया निर्माण स्थल के पास सो रहे थे। तभी कुछ लोगो ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। इस घटना में इश्वरी की मौत हो गई थी जबकि धनीराम घायल हो गया था।

ऐसे दिया था घटना को अंजाम

पुलिस ने बताया कि मृतक ईश्वरी के साथ पड़ोसी में रहने वाला राजकुमार ठाकरे के साथ करीब पांच साल से विवाद चल रहा था। आरोपी राजकुमार का कहना था कि ईश्वरी जादूटोना करता है जिसके कारण उसके घर पर कोई न कोई बीमार रहता है। ऐसे में उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई। तभी राजकुमार ने ईश्वरी ने उसे मारने का प्लान बनाया।

राजकुमार ने अपने साडू भाई नगझिर निवासी मुकेश मात्रे रिश्तेदार कैलाश पंचेश्वर और खारी निवासी करन तिरेटे के साथ कुल्हाड़़ी और लाठी लेकर निकले और सो रहे दोनों भाइयों पर हमला कर दिया था। इस घटना में इश्वरी की मौत हो गई थी। बन्नेलाल को मृत समझकर आरोपी भाग गए थे।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में एसडीओपी ललित गठरे, बरघाट टीआई मोहनीश बैस, एसआई सत्येन्द्र उपाध्याय, प्रधान आरक्षक ,बालचंद घोरमारे, ललता प्रसाद पटले,रविकांत, आरक्षक राजेन्द्र कटरे,आशीष, उलेश, मुकेश, दिनेश और नेपेन्द्र चौधरीए शामिल रहे।

Created On :   2 April 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story