लापरवाही पर कार्रवाई: तीन थाना प्रभारी हटाए गए, विभागीय दायित्वों में लापरवाही पर कार्रवाई

तीन थाना प्रभारी हटाए गए, विभागीय दायित्वों में लापरवाही पर कार्रवाई
  • तीन थाना प्रभारी हटाए गए
  • विभागीय दायित्वों में लापरवाही पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, सिवनी। पुलिस विभाग के निर्देशों और दायित्वों में लापरवाही करने पर जिले के तीन थाना प्रभारियों को हटा दिया गया है। एसपी सुनील मेहता ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारियों को बदल दिया। जानकारी के अनुसार घंसौर थाना प्रभारी अनिल पटेल की जगह डोमन सिंह मरावी, कान्हींवाड़ा थाना प्रभारी कृपाल शाह टेकाम की जगह ओमेश्वर ठाकरे और धनौरा थाना प्रभारी एसडी शरणागत की जगह मनीष बंसोड़ को नया थाना प्रभारी बनाया गया है। एसपी मेहता ने बताया कि हाल ही में क्राइम मीटिंग में थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली में लापरवाही सामने आई थी। इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है। ज्ञात हो कि कान्हींवाड़ा में जुआ फड़ को लेकर की गई कार्रवाई को लेकर पुलिस पर कई सवाल उठे थे। इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी थी। इसके अलावा घंसौर में लगातार चोरियों की घटनाएं हो रही हैं जिसके खुलासे भी नहीं किए गए।

यह भी पढ़े -श्री बल्देव जी मंदिर में मनाया जायेगा भगवान बलराम का जन्म, हरछठ पर्व पर उमडेगा श्रद्धालुओं का सैलाब

Created On :   25 Aug 2024 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story