Seoni News: आईपीएल सट्टा खिलाते 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार

आईपीएल सट्टा खिलाते 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार
  • कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, नगदी सहित लाखों के लेनदेन का हिसाब जब्त
  • आईपीएल क्रिकेट सट्टा की आईडी बांटते एवं हारजीत के दांव पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते पकड़ा।
  • पुलिस ने आरोपियों के पास से 48 हजार रूपए नगद, तीन मोबाइल सहित 5 लाख रूपए का लेन देन का हिसाब जब्त किया।

Seoni News: कोतवाली पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट सट्टे खिला रहे दो अगल-अलग क्षेत्रों में रेड की कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर तीन मोबाइल सहित नगदी व लाखों रूपए के लेनदेन का हिसाब जब्त किया। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नगर के घसियारी मोहल्ला में रेड मारी कार्रवाई की गई तो मोहम्मद शोहेब खान उर्फ सोनू हैदराबाद व पंजाब के बीच आईपीएल क्रिकेट सट्टा की आईडी बांटते एवं हारजीत के दांव पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते पकड़ा।

पूछताछ पर उसने कटंगी रोड निवासी इमरान उर्फ इम्मू एवं बरघाट रोड़ गणेश चौक निवासी जितु यादव के लिए काम करना स्वीकार किया। बताया कि इसी कड़ी में पुलिस ने नगर के गणेश चौक व्यायाम शाला के पास दीपक चौरसिया व सौरभ साहू द्वारा हैदराबाद व पंजाब के बीच हो रहें आईपीएल क्रिकेट मैच में लोगों से आंनलाईन आईडी के माध्यम से क्रिकेट में लगने वाले चौका, छक्का व मैच के हार जीत में रुपए पैसों का दांव लगाकर सट्टा खिलाते पकड़ा।

हिरासत में लेकर पूछताछ व मोबाइल चेक करने पर बताया की निहाल डोंगरे एवं राज सूर्यवंशी से हम दोनों ऑनलाइन क्रिकेट आईडी लेकर लोगों को देते हैं एवं घनश्याम गोस्वामी के साथ मिलकर कमीशन पर काम करते है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 48 हजार रूपए नगद, तीन मोबाइल सहित 5 लाख रूपए का लेन देन का हिसाब जब्त किया।

पुलिस ने सभी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लेकर फरार आरोपी इमरान उर्फ इम्मू व जीतू यादव एवं कान्हीवाड़ा थाना के ग्राम भोमा निवासी हाल मुकाम गणेश चौक सिवनी निवासी सौरभ पिता दिनेश साहू व सुभाष पुतला चौक निवासी राज सूर्यवंशी, बरघाट नाका निवासी घनश्याम गोस्वामी एवं डूंडासिवनी निवासी निहाल डोंगरे की तलाश में जुट गई है।

इनकी रही भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के अलावा एसआई राहुल काकोडिया, प्रधान आरक्षक मुकेश विश्वकर्मा, आरक्षक नितेश राजपुत, विक्रम देशमुख, अमित रघुवंशी, मुकेश चौरिया, अभिषेक डहेरिया, प्रतीक बघेल, इरफान खान की भूमिका रही।

Created On :   14 April 2025 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story