Seoni News: बसों में सवारियों से ज्यादा लगेज पर ध्यान, इंदौर और भोपाल से बुलाया जा रहा सामान, टैक्स की चोरी

बसों में सवारियों से ज्यादा लगेज पर ध्यान, इंदौर और भोपाल से बुलाया जा रहा सामान, टैक्स की चोरी
  • बसों में सवारियों से ज्यादा लगेज पर ध्यान
  • इंदौर और भोपाल से बुलाया जा रहा सामान, टैक्स की चोरी

Seoni News: लंबे रूट की बसों में सवारियों से ज्यादा लगेज पर ज्यादा दिया जा रहा है। इंदौर और भोपाल से आने वाली बसों में लगेज इतना ज्यादा लाया जाता है कि बसें मालवाहक नजर आने लगती है। यही नहीं बसों के कैरियर के ऊपर तक माल क्षमता से अधिक लादा जाता है। इससे हादसे की भी आशंका बनी रहती है। इस मामले में परिवहन विभाग का अमला भी कोई ध्यान नहीं दे रहा।

टैक्स की पूरी चोरी

बसों में हो रहे माल के परिवहन को लेकर जीएसटी की चोरी की जा रही है। मशीनरी, इलेक्ट्रानिक के अलावा अन्य कीमती सामान के परिवहन में जीएसटी देना अनिवार्य है। नियमानुसार ५० हजार तक या उससे अधिक का सामान है तो उसमें ईवे बिल लगता है लेकिन यहां पर ऐसा नहीं हो रहा है। बसों में सामान कौन सा आ रहा है इसको लेकर भी पुलिस की ओर से जांच नहीं की जाती।

रोजाना यही स्थिति

शहर के वैनगंगा शॉपिंग काम्प्लेक्स के सामने इंदौर और भोपाल से आने वाली बसें रूकती है। बसों से रोजाना बड़ी मात्रा में सामान आता है। यहां पर संबंधित लोग अपने सामान की डिलेवरी लेते हैं। खास बात यह है कि यह पूरा काम बिना ऑफिस के होता है।रोजाना करीब दस बसें लंबे रूट की आती हैं। व्यापारी भी ईवे बिल में जीएसटी से बचने के लिए बसों का सहारा ले रहे हैं।

Created On :   14 April 2025 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story