- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- जिस कोटवार ने पुलिस को सूचना दी वही...
सिवनी: जिस कोटवार ने पुलिस को सूचना दी वही निकला हत्यारा
- हत्या के पहले युवती से किया था दुष्कर्म, वृद्धा जागी तो उसे भी मार डाला
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302,201 और 436 के तहत मामला दर्ज कर लिया है
- तथ्यों के आधार पर साक्ष्यों के वैज्ञानिक विश्लेषण के बाद अन्य धाराओं का इजाफा किया जाएगा।
डिजिटल डेस्क,सिवनी। बरघाट थाना अंतर्गत जनमखारी गांव में हुए दोहरे अंधे हत्याकांड का खुलासा हो गया। आरोपी कोई और नहीं बल्कि गांव का ही रहने वाला कोटवार निकला। रात को नानी व नातन को मौत के घाट उतारने के बाद सुबह कोटवार ने ही घटना की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन जांच पड़ताल की गई तो पूरी हकीकत सामने आ गई।
गुरुवार को एसपी राकेश कुमार सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्र्रेस वार्ता में घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि जनमखारी गांव में 22 वर्षीय युवती और उसकी नानी की लकड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी ग्राम कोटवार पवन पिता जागेश्वर वासनिक (34) चार मई को गांव में ही शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर आया था। पवन की नियत बिगडऩे पर वह घर के सामने ही रहने वाली युवती के यहां पीछे के दरवाजे से अंदर घुसा।
इसके बाद युवती को नींद से जगाकर मुंह दबाकर दूसरे कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच घर के बरामदे में सो रही युवती की नानी जागी तो पवन ने चूल्हे के पास रखी जलाऊ लकड़ी से उसके सिर में वार कर दिया जिससे वृद्धा की मौत हो गई। जब युवती ने शोर मचाया तो पवन ने उसके सिर पर लकड़ी मारकर उसे भी मौत के घाट उतार दिया।
पेट्रोल छिडक़कर लगाई आग
आरोपी पवन ने दोनों की हत्या करने के बाद वहां पर खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर युवती के कपड़े और मकान के एक कमरे में रखे सामान में आग लगा दी थी। इसके बाद सुबह-सुबह खुद पुलिस थाने में दो लोगों का शव मिलने और मकान में आग लगने की जानकारी दी थी। जब पुलिस जांच करने पहुंची तो वह भी पुलिस के साथ घूमता रहा था।
पसीना छोडऩे पर खुल गया राज
युवती का जिस युवक से रिश्ता तय हुआ था उससे पूछताछ मेें कुछ सामने नहीं आया,लेकिन जब आरोपी कोटवार पवन से शंका के आधार पर पूछताछ की गई तो वह पसीना-पसीना हो गया। ऐसे में पुलिस का शक और भी गहरा गया।
अन्य साक्ष्य मिलने पर भी उसने सब कुछ उगल दिया। पुलिस ने आरोपी पवन के खिलाफ धारा 302,201 और 436 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में आए तथ्यों के आधार पर साक्ष्यों के वैज्ञानिक विश्लेषण के बाद अन्य धाराओं का इजाफा किया जाएगा।
इस अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा करने में बरघाट एसडीओपी ललित गठरे, थाना प्रभारी मोहनीश सिंह बैस, साइबर सेल प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे, अरी थाना प्रभारी आशीष खोब्रागड़े, एसआई सतेन्द्र उपाध्याय, टीएस सैयाम,नीलू उइके,एफएल उइके, एएसआई राजेंद्र ठाकुर, सुबोध मालवीय, जयकुमार चौहान, बलिराम खरे, साइबर सेल के देवेन्द्र जायसवाल आदि का योगदान रहा।
Created On :   10 May 2024 6:45 PM IST