Seoni News: पिकअप की टक्कर से दो मृत,लोगों ने लगाया जाम, घंसौर के पास बालपुर मार्ग की घटना

पिकअप की टक्कर से दो मृत,लोगों ने लगाया जाम, घंसौर के पास बालपुर मार्ग की घटना
  • पिकअप की टक्कर से दो मृत,लोगों ने लगाया जाम
  • घंसौर के पास बालपुर मार्ग की घटना

Seoni News: घंसौर थाना के बालपुर मार्ग में गुरुवार की रात पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सडक़ पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खुला। पुलिस ने दूसरे दिन शुक्रवार को दोनों शवों का पीएम करवारकर परिजन को सौंप दिया है।

ये है घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालपुर निवासी भूपेंद्र मरकाम(४५) और सरौरा निवासी राजेश उईके(४५) घंसौर से बाइक क्रमांक एमपी २२ एमएम ७५४७ से अपने गांव जा रहे थे। बालपुर नाले के पास सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों की मौत हो गई।

गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने सडक़ पर जाम लगा दिया। देखेते ही देखते दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोग पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में समझाइश के बाद लोग माने और जाम से हटे। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है।

Created On :   8 March 2025 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story