- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सूखते नदियों के स्त्रोतों का...
Seoni News: सूखते नदियों के स्त्रोतों का संरक्षण एवं संवर्धन करना होगा

- जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान का आगाज, की गइ सफाई
- जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ उज्जैन की क्षिप्रा नदी तट से किया गया।
- युवाओं से जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन तथा पाधरोपण के लिए आगे आने की बात कही।
Seoni News: जल गंगा संवर्धन अभियान का आगाज रविवार को हो गया। सभी विकासखंडों एवं नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंत्री और विधायकों के अलावा अधिकारियों और आमजनों के सहयोग से जल स्त्रोतों की सफाई और उन्नयन के कार्यकम आयोजित किए गए। ग्राम लखनवाड़ा अंतर्गत वैनगंगा घाट एवं ग्राम पंचायत कण्डीपार अंतर्गत सागर नदी उदगम स्थल से अभियान का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्राकृतिक रूप से दुर्गम पहाड़ों से निकलने वाली नदियां जीवन का आधार है। नदियों से मिलने वाला जल हमारे भरण-पोषण तथा अन्य जरूरतों के लिए नितांत अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आज हम देखते हैं कि नदियों के स्त्रोत लगातार सूख रहे हैं। हमें आने वाली पीढी के उज्जवल सुगम भविष्य के लिए आज चिंतन करने की आवश्यकता है। मंत्री पटेल ने युवाओं से जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन तथा पाधरोपण के लिए आगे आने की बात कही।
इन स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम
जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ उज्जैन की क्षिप्रा नदी तट से किया गया। इसी तारतम्य में सिवनी के लखनवाड़ा अंतर्गत वैनगंगा घाट एवं ग्राम पंचायत कण्डीपार अंतर्गत सागर नदी उदगम स्थल से जलगंगा संरक्षण अभियान का आगाज हुआ। इसी तरह वैनगंगा उद्गम स्थल मुंडारा , बावनथड़ी नदी तट, छपारा में वैनगंगा घाट ,ग्राम खैरी अंतर्गत पांडीवाड़ा वैनगंगा घाट, ग्राम खुर्सीपार के वैनगंगा घाट भारिया टोला,बिजना नदी घाट डांगावानी और केकड़ा ,ग्राम पायलीखुर्द अंतर्गत वैनगंगा घाट , ग्राम गंगई रैयत और भीमगढ़ में वैनगंगा घाट ,बरघाट के हिर्री नदी तट ,लखनादौन के सनेर नदी उद्गम स्थल एवं खमरिया गोसाईं अंतर्गत शेढ़ नदी उद्गम ,धनौरा के ग्राम भुरकुंडी के वैनगंगा तट ,कहानी में सार्वजनिक तालाब,ग्राम पनारझिर के डोभी कुंड तथा ग्राम गोरखपुर के रामकुण्डी ,केवलारी के देवघाट चिरचिरा में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
किया गया पौधरोपण
बींझावाड़ा में नवनिर्मित ग्रामोदय तीर्थ (नर्मदेश्वर प्रांण प्रतिष्ठा) का लोकार्पण कर इसे आमजनों के लिए समर्पित किया। इस अवसर पर मंत्री पटेल और जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, बरघाट विधायक कमल मर्सकोले, भाजपा जिलाध्यक्ष मीना बिसेन, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, कलेक्टर संस्कृति जैन, एसपी सुनील मेहता, जिला पंचायत सीईओ पवार नवजीवन विजय सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, आमजनों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
Created On :   31 March 2025 2:28 PM IST