Seoni News: थलसेना के रिटायर्ड नायक के साथ मारपीट, दो प्रकरण कायम, जांच में जुटी पुलिस

थलसेना के रिटायर्ड नायक के साथ मारपीट, दो प्रकरण कायम, जांच में जुटी पुलिस
  • धूमा थाना के नागनदेवरी गांव में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को पीट दिया।
  • उगली पुलिस ने मोहबर्रा गांव में सट्टा पट्टा लिखते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है।

Seoni News: धूमा थाना के नागनदेवरी गांव में भारतीय थल सेना के रिटायर्ड नायक के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया कि नानदेवरी निवासी भारतीय थल सेना के रिटायर्ड नायक गौरीशंकर नेमा अपने घर पर थे। ग्राम के विकास नामदेव,आकाश नामदेव और देवेन्द्र तिवारी ने शराब की खाली बोतल और कचरा नेमा के घर के सामने फेंक दी। जब नेमा ने उन्हें कचरा फेंकने की लिए मना किया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

तीन लोगों ने मिलकर पीटा

धूमा थाना के नागनदेवरी गांव में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को पीट दिया। पुलिस ने बताया कि हीरालाल रजक नागनदेवरी गौशाला से गांव की ओर जा रहा था। उसी समय शोभा वंशकार,अरविन्द उर्फ गुल्लन वंशकार एवं सुबिया वंशकार ने गालियां देते हुए विवाद शुरु कर दिया। तीनों ने एक राय होकर हीरालाल के साथ मारपीट कर दी।आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

सट्टा पट्टी लिखते दबोचा

उगली पुलिस ने मोहबर्रा गांव में सट्टा पट्टा लिखते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि भुसकलखापा निवासी रामभरोस पिता बैसाखु विश्वकर्मा सट़्टा पट्टी लिख रहा था। पुलिस ने उसके पास से 150 रुपए जब्त किए हैं। आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।

Created On :   27 March 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story