Seoni News: खत्म होने के पहले पहुंचाए जाएं बारदाने, कलेक्टर ने दिए निर्देश

खत्म होने के पहले पहुंचाए जाएं बारदाने, कलेक्टर ने दिए निर्देश
  • बारदाने की सुगम आपूर्ति के लिए केंद्रवार बारदाने के उपलब्ध रिकार्ड को पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
  • विकासखंडवार स्थापित केंद्रों की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से केन्द्रवार चर्चा की।

Seoni News: जिले में इन दिनों जारी धान उपार्जन में किसानों को बारदानों की कमी न हो। इसके साथ ही बिजली पानी, बैठक जैसी मूलभूत सुविधाएं भी बनाईं जाएं इसके लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर संस्कृति जैन ने शुक्रवार को सभी एसडीएम राजस्व एवं उपार्जन से जुड़े विभागों के जिला प्रमुखों की बैठक लेकर धान उपार्जन की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने विकासखंडवार स्थापित केंद्रों की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से केन्द्रवार चर्चा की। उन्होनें राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर खरीदी केन्द्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्रवार बिजली, पानी, छाया, तौल-कांटा, बारदाना एवं भंडारण व्यवस्था सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को अपने क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों की सभी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर सुगम उपार्जन संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक उपार्जन केंद्र में बारदाने की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बारदाने की सुगम आपूर्ति के लिए केंद्रवार बारदाने के उपलब्ध रिकार्ड को पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

इसी तरह पोर्टल में उपलब्ध लाइव स्टॉक के आधार पर सभी केंद्रों में बारदाने खत्म होने पूर्व पहुंचाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशों के उपरांत भी अंतर्जिला चैक पोस्ट की भौतिक व्यवस्थाएं न बनाने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Created On :   7 Dec 2024 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story