- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- कोतवाली थाना अंतर्गत मंगलीपेठ के...
Seoni News: कोतवाली थाना अंतर्गत मंगलीपेठ के पास जीप सवार तीन लोगों ने कार को ओवरटेक कर उसमें तोडफ़ोड़ कर दी

- जीप कार के सामने अड़ाकर तोडफ़ोड़
- डूंडासिवनी थाना अंतर्गत जनता नगर के पास से बुलेट वाहन चोरी हो गया।
- पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर यह घटना हुई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Seoni News: कोतवाली थाना अंतर्गत मंगलीपेठ के पास जीप सवार तीन लोगों ने कार को ओवरटेक कर उसमें तोडफ़ोड़ कर दी। इतना ही नहीं कार सवारों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि नगर पालिका के कर्मचारी अपने साथी अमन झंझोट और योगेश झंझोट के साथ कार क्रमांक एमपी 22 सीए 6982 से बस स्टैण्ड से अपने घर जा रहा था।
बेला चौक के पास पीछे से जीप चालक ने ओवरटेक कर कार को रोका। जीप सवार तीन लोगों ने कार सवार लोगों को धमकी दी और बेसबॉल के डंडे से कार में तोडफ़ोड़ कर दी। तोडफ़ोड़ करने वालों ने कार सवारों को जान से मारने की धमकी दी। बाद में कार सवार लोग किसी तरह वहां से भागे। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर यह घटना हुई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
बुलेट वाहन चोरी
डूंडासिवनी थाना अंतर्गत जनता नगर के पास से बुलेट वाहन चोरी हो गया। पुलिस ने बताया कि जनता नगर निवासी सुनील कुमार अपने पड़ोसी मनोहर चंद्रवंशी को दो पहिया वाहन एमपी22एमपी6416 को लेकर जनता नगर के पास ट्रक यूनियन के कार्यालय गया। जब वह वापस आया तो देखा कि वाहन नहीं था।
उधार के पैसे मांगे तो पीटा
उगली के ग्राम विभारी में उधारी के पैसे मांगना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पुलिस ने बताया कि विभारी निवासी रामकुमार ने गांव के रहने वाले शिवकुमार पंचेश्वर को तीन साल पहले सात सौ रुपए दिए थे। जब रामकुमार ने शिवकुमार से पैसे मांगे तो उसने लकड़ी से मारपीट कर दी।
Created On :   31 March 2025 3:01 PM IST