Seoni News: नागपुर में मिली बरघाट से ले जाई गई नाबालिग, 6 गिरफ्तार

नागपुर में मिली बरघाट से ले जाई गई नाबालिग, 6 गिरफ्तार
  • भेजा गया जेल, सितंबर से तलाश में जुटी थी बरघाट पुलिस
  • थाना में महिला अधिकारी ने नाबालिग से पूछताछ कर उसके कथन लेख किए गए।
  • सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Seoni News: सितंबर माह में बरघाट क्षेत्र से बहला फुसलाकर अपहृत कर ले जाई गई नाबालिग लडक़ी को पुलिस ने नागपुर से उमरगांव से बरामद किया है। नाबालिग को ले जाने वाले व उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले मुख्य आरोपी सहित कुल 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस संबंध में बरघाट टीआई मोहनीश बैस ने बताया कि इस साल 6 सिंतबर को नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 सितंबर की रात दस बजे खाना खाकर सोए थे। रात्रि तीन बजे उठे तो देखा कि उसकी नाबालिग लडक़ी घर पर नहीं है। पुलिस ने किसी अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नाबालिग व आरोपी की तलाश के लिए एसपी सुनील मेहता के निर्देश पर एसडीओपी ललित गठरे ने थाना प्रभारी बरघाट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस को मुखबिरों एवं तकनीकी सहायता एवं विवेचना में आए तथ्यों से संदेही जावेद खान पिता यासीन खान (22) निवासी अमीनगंज थाना बरघाट के द्वारा अपने साथी शेख आदिल पिता शेख अलीम (19) निवासी टिग्गा मोहल्ला सिवनी की मदद से अपहृता को बहला फुसलाकर ले जाना ज्ञात हुआ। इसके बाद पुलिस ने शेख आदिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने अपहृता को संदेही द्वारा ले जाने में मदद करने की बात कबूली। आदिल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने के बाद पुलिस आरोपी जावेद खान की तलाश में जुटी रही। मुखबिर की सूचना पर पुलिस 20 दिसंबर को नागपुर के उमरगांव पहुंची, जहां जावेद के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया गया और बरघाट थाना लाया गया।

थाना में महिला अधिकारी ने नाबालिग से पूछताछ कर उसके कथन लेख किए गए। नाबालिग ने बताया कि जावेद खान ने अपने साथी शेख आदिल की मदद से बहला फुसालकर मोटर सायकिल से ले गया। इसके बाद अपने साथी अनस खान पिता सिद्धिक खान (23) निवासी अमीनगंज थाना बरघाट की मदद से जबलपुर से बस के द्वारा नागपुर ले जाना बताया। नागपुर में उसे अनस के जीजा सलमान खान पिता चांद खान (29) निवासी ख्वाजा एसटीडी गली नंबर 01 यशोधरा चौक नागपुर के घर पर रखना बताया।

नाबालिग ने पुलिस को अपने कथन में यह भी बताया कि इरफान अली पिता तस्शयर अली (38) निवासी टिकारी (चुटका) थाना कान्हीवाड़ा तथा इमरान खान पिता इब्राहिम खान (28) निवासी आजाद नगर धादरटोला थाना कान्हीवाड़ा के द्वारा आरोपी जावेद को काम दिलाने एवं अपहृता को बहला फुसलाकर ले जाने में सहयोग किया तथा आरोपी जावेद के द्वारा जबरदस्ती शारीरिकसंबंध बनाकर गलत काम करना एवं धर्म परिवर्तन करने हेतु दबाव बनाया गया।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 137(2),96, 64(1),64 (2) (एम), 142 भारतीय न्याय संहिता, 3,5 म.प्र. धार्मिक स्वंतत्रता का अधिकार अधिनियम, 3,4,5 (एल), 6 पाक्सो एक्ट, 3(1) (डब्ल्यू) (1),3(2) (वी) एसटी/एससी एक्ट की धारा बढ़ाई गई। आरोपियों की गिरफ्तारी व नाबालिग को दस्तयाब करने में एसडीओपी ललित गठरे, थाना प्रभारी मोहनीश बैस, एसआई नीलू उइके, एएसआई राजेन्द्र ठाकुर, एएसआई सुबोध मालवीय, एएसआई देवेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक मतीन खान, आरक्षक उपेन्द्र, नेपेन्द्र, संजू, राजेन्द्र, मोहसीन खान, अजय बघेल, विनय चौरिया की भूमिका रही।

Created On :   24 Dec 2024 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story