Seoni News: 15 हजार मांगने को लेकर हुए विवाद में युवती को उतारा था मौत के घाट

15 हजार मांगने को लेकर हुए विवाद में युवती को उतारा था मौत के घाट
  • डूंडासिवनी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
  • अंधे हत्याकाण्ड के खुलासे के लिए एसपी ने तत्काल टीम गठित करने के निर्देश दिए।
  • पूछताछ में उजागर हुआ कि 20 वर्षीय मृतका बोरदई टेकरी क्षेत्र की रहने वाली है।

Seoni News: शहर के कटंगी रोड जनतानगर क्षेत्र में ड्रीमलैण्ड सिटी के गेट के सामने खाली प्लाट में अंजाम दिए गए युवती के अंधे हत्याकाण्ड का डूंडासिवनी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नगझर(खारी) का रहने वाला मुकेश आचरे पिता ईशेलाल(26) है, जिसने मृतका द्वारा 15 हजार रुपए मांगे जाने को लेकर हुए विवाद में उसकी हत्या कर दी थी।

एसपी सुनील मेहता ने कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 27 नवंबर की सुबह साढ़े 8 बजे अज्ञात महिला का शव निर्वस्त्र अवस्था में खाली प्लाट पर खड़े कबाड़ डंपर से बंधे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वाड को बुलाकर निरीक्षण किया गया। पूछताछ में उजागर हुआ कि 20 वर्षीय मृतका बोरदई टेकरी क्षेत्र की रहने वाली है।

पहले दुपट्टे से घोंटा था गला

आरोपी मुकेश से पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह और मृतका पहले से परिचित थे। 26 नवंबर की दोपहर दोनों रेलवे स्टेशन के पास मिले। इसके बाद दोनों घटनास्थल पहुंचे और साथ में शराब पी और वहीं सो गए। शाम को उन्होंने फिर से साथ में शराब का सेवन किया। आरोपी ने शराब के नशे में युवती से दुराचार किया।

इसके बाद युवती ने इंदौर जाने के लिए उससे 15 हजार रुपए मांगे। रुपए देने से मना करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया और मुकेश ने युवती के दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद पत्थर से उसका सिर कुचल दिया और उसका शव पास में खड़े कबाड़ डंपर से बांध दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया।

मौके पर जुड़ गए थे तार

इस अंधे हत्याकाण्ड के खुलासे के लिए एसपी ने तत्काल टीम गठित करने के निर्देश दिए। एएसपी जीडी शर्मा ने एसडीओपी पूजा पाण्डे के नेतृत्व में गठित टीम से हर घंटे जानकारी ली। मौके पर मिले साक्ष्यों व शिनाख्त के लिए की गई पूछताछ में ही पुलिस को पता चल गया था कि आरोपी दोपहर में युवती के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने पतासाजी करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।

उसकी गिरफ्तारी में टीआई किशोर वामनकर, एसआई अर्पित भैरम, एसआई दामिनी हेडाऊ, साइबर सेल के एएसआई देवेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शेखर बघेल, योगेश राजपूत, मनोज मरावी, व उमेश्वरी चौधरी, आरक्षक विवेक बाथरे, सीताराम जावरे, अंशुमन राजपूत, चन्द्रदीप हिवारे, अखिलेश महोरे, अजय बघेल व सैनिक वकील खान की भूमिका रही।

Created On :   29 Nov 2024 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story