- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- तीन वाहनों से 21 मवेशी कराए मुक्त,...
Seoni News: तीन वाहनों से 21 मवेशी कराए मुक्त, पांच आरोपी दबोचे

- घंसौर और धूमा पुलिस ने मवेशी तस्करी में की कार्रवाई
- घंसौर पुलिस ने दो वाहनों में मवेशी भरकर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
- मवेशियों को गौशाला भेजा गया है जबकि आरोपियों को जेल
Seoni News: जिले के घंसौर और धूमा पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन वाहनों को जब्त किया है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर २१ मवेशियों को मुक्त कराया है। आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। धूमा थाना प्रभारी शत्रुघन पटले ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि ट्रक क्रमांक सीजी ०४ एनडब्लू ६२९५ में मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा है।
गोटेगांव चौराहा के पास ट्रक को रोकने की कोशिश की गई लेकिन चालक ने स्पीड बढ़ाकर आगे ले गया। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रोका। ट्रक में २१ मवेशी भरे हुए थे। पुलिस ने लखनादौन के सिहोरा निवासी दीपक पिता गोविन्द गुनहरे (यादव)और नागपुर के लकडग़ंज निवासी अनिल पिता लहानुजी बघेले को गिरफ्तार किया गया। मवेशियों को गौशाला भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के अलावा एएसआई जयराम ठाकुर, आरक्षक रवि यादव, जितेन्द्र सोनी अतुल सायलवार शामिल रहे।
दो वाहनों से छह मवेशी जब्त
घंसौर पुलिस ने दो वाहनों में मवेशी भरकर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से छह मवेशियों को मुक्त कराया गया है। घंसौर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम मेहता के पास वाहन क्रमांक एमपी १९ एल ०६२६ और एमपी ५० एलए ०२९१ को रोका गया। दोनों वाहनों में तीन-तीन मवेशी भरे थे।
मौके से ड्राइवर गोटेगांव निवासी भूपेन्द पिता गुलाब कतिया भाई महेन्द्र कुमार कतिया और विनोद पिता करन सिंह सिलावट को गिरफ्तार किया गया। मवेशियों को गौशाला भेजा गया है जबकि आरोपियों को जेल। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के अलावा एसआई शिवकुमार धुर्वे, आरक्षक राजा पवार,गोपाल यादव शामिल रहे।
Created On :   27 March 2025 1:07 PM IST