Seoni News: भडक़े किसानों ने सडक़ पर लगाया जाम, भीमगढ़ बांध से पानी नहीं मिलने का मामला

भडक़े किसानों ने सडक़ पर लगाया जाम, भीमगढ़ बांध से पानी नहीं मिलने का मामला
  • किसानों का कहना है कि कृषि क्षेत्र में आ रही समस्या को दूर करने के लिए जिम्मेदार अफसर मनमानी पर आमादा हैं।
  • शाम को अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर पानी की सप्लाई की जाएगी।
  • सूख रही फसलों को लेकर गुस्साए किसान ट्रेक्टर और अन्य वाहनों से प्रदर्शन के लिए निकल गए।

Seoni News: केवलारी क्षेत्र में भीमगढ़ बांध से किसानों को पानी नहीं मिलने पर चल रहा अनशन जाम में बदल गया। शुक्रवार को गुस्साए किसानों ने उगली रोड के पास फॉरेस्ट नाका में जाम लगा दिया। स्थिति यह रही कि किसी भी वाहन को नहीं निकलने दिया गया। हालांकि कई वाहन दूसरे रास्ते से होकर अपने गंतव्य की ओर निकले। किसानों का आक्रोश इतना था कि उन्होंने अफसरो को खरी-खरी सुना डाली।

हालांकि शाम को अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर पानी की सप्लाई की जाएगी। हालांकि किसानों का कहना था कि यदि आश्वासन पूरा नहीं किया गया तो फिर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ट्रेक्टर लेकर निकले किसान

आरबीसी केनाल टेल के गांवों में पानी नहीं मिलने से सूख रही फसलों को लेकर गुस्साए किसान ट्रेक्टर और अन्य वाहनों से प्रदर्शन के लिए निकल गए। सिवनी-मंडला राजमार्ग में 100 ट्रेक्टरों के साथ उगली रोड पर प्रदर्शन शुरु हो गया। किसानों का कहना था कि तीन दिन पहले ही अल्टीमेटम दिया गया था कि आरबीसी के आखिरी गांवों तक पानी पहुंचाया जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बार-बार मांग के बाद भी अफसर कुछ सुनने को तैयार नहीं है।

तो बर्बाद हो जाएंगी फसलें

जामुनपानी,कुम्हणा,झोला,भादूटोला,अर्जुनझिर,परासपानी,डोकररांजी और मोहगांव समेत अन्य गांवों की फसलों को पानी नहीं मिलने से दिक्कतें बढ़ गई है। किसानों के अनुसार यदि पानी नहीं मिला तो फसलें सूख जाएगी।किसी ने ब्याज में तो किसी ने उधार लेकर फसल लगाई है। सबसे ज्यादा गेहूं फसल लगी है। इसके अलावा चना और अन्य फसलें भी लगाई गई है। हर साल पानी की समस्या आती है, लेकिन अधिकारी कोई सुध नहीं लेते हैं।

किसान बोले अफसरों की मौज

किसानों का कहना है कि कृषि क्षेत्र में आ रही समस्या को दूर करने के लिए जिम्मेदार अफसर मनमानी पर आमादा हैं। नहरों का न तो सुधार किया जाता है और न ही लाइनीकरण। आज भी कई गांवों में कच्ची नहर है। अधिक पानी के दबाव में नहर फूट जाती है। हर साल यह समस्या आती है। जबकि केवलारी क्षेत्र में अधिकांश किसान हैं। कृषि पर ही किसान निर्भर हैं। देर शाम एसडीएम महेश अग्रवाल और किसानों के बीच बातचीत हुई।आश्वासन के बाद किसान रोड से हटे और यातायात शुरु हुआ।

Created On :   22 Feb 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story