हीरे की अंगूठी के लालच में गंवाए डेढ़ लाख रुपए, युवती से साइबर फ्रॉड, पुलिस ने दर्ज किया मामला

हीरे की अंगूठी के लालच में गंवाए डेढ़ लाख रुपए, युवती से साइबर फ्रॉड, पुलिस ने दर्ज किया मामला

एक युवती ने हीरे की अंगूठी पाने के लालच में डेढ़ लाख रुपए गंवा दिए। जब युवती को पता लगा कि उसके साथ ठगी हुई तब उसने पुलिस को शिकायत की। मामला डूंडासिवनी थाना अंतर्गत बाड़ीवाड़ा गांव का है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिखा सनोडिय़ा को पिछले माह किसी अंजान नंबर से उसे मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने यह कहा कि आपको हीरे की अंगूठी हमारे ड्रा में मिली है। आपको अंगूठी पाने के लिए कंपनी की प्रोसेसिंग शुल्क ऑनलाइन देना होगा। इसके लिए शिखा ने संबंधित एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए।

धीरे-धीरे मांगते गए रुपए

आरोपियों ने शिखा को अंगूठी देने के लालच में ऐसा फांसा कि उससे वे ऑन लाइन पैसा बुलाते रहे।१९ जुलाई से २८ जुलाई के बीच आरोपियों ने शिखा से डेढ़ लाख रुपए बताए गए अकाउंट पर ट्रांसफर करा लिए। परिजनों ने यह पैसा शिखा के लिए दो पहिया वाहन खरीदने के लिए रखे थे। जब वाहन खरीदने के लिए पैसे की जरूरत पड़ी तो शिखा ने अपने साथ हुई ऑनलाइन फ्राड की जानकारी परिजनों को दी। अब जिस नंबर पर फोन आते थे वह नंबर बंद बता रहे हैं।

Created On :   5 Aug 2023 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story