सिवनी: जिले के १६३ गांवों में हुई ओलावृष्टि, नुकसान की आशंका

जिले के १६३ गांवों में हुई ओलावृष्टि, नुकसान की आशंका
  • जिले के १६३ गांवों में हुई ओलावृष्टि, नुकसान की आशंका
  • मौके का मुआयना कर रहा मैदानी अमला

डिजिटल डेस्क, सिवनी। अचानक बदले मौसम के मिजाज के कारण रविवार को जिले के कई गांवों में हुई ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान की आशंका है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार जिले के 163 गांवों में ओलावृष्टि हुई है। जिला प्रशासन ने मैदानी अमले को फौरन मौके पर भेज कर नुकसान के आंकलन के आदेश दिए हैं। जिनकी रिपोर्ट आने के बाद नुकसानी की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा जिले के विभिन्न स्थानों में बारिश भी हुई जिससे तापमान में काफी गिरावट आई। जिला मुख्यालय में दिन में कुछ ही समय के लिए धूप निकली। पूरे समय कोहरे और बादलों का साया रहा।

सिवनी के ये गांव हुए प्रभावित

तहसील सिवनी अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल बंडोल के ग्राम सिंघोड़ी, जाम, पांजरा, रनबेली, कन्हरगांव, कोठिया, बंधा, गाडरवाड़ा, बिहिरिया, नांदनी, झिलमिली, बंधा, बांकी, ढाना, मोठार एवं जुरतरा सहित 16 ग्रामों तथा राजस्व निरीक्षक मंडल भोमा अंतर्गत ग्राम डोकररांजी, बगलई, गोंडी हिनोतिया, समनापुर, खुर्सीपार, कलारबांकी, देवरी, बज्जरवाड़ा, लुंगसा एवं थावरी कुल 10 ग्रामों में चना-मटर के आकार के ओले बरसे।

यह भी पढ़े -पांच किसान नेताओं को पुलिस ने उठाया, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर भेजा गया जेल

कुरई के कई गांवों मेें बरसे ओले

तहसील कुरई अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल सुकतरा के ग्राम राजोला एवं छीतापार में, तहसील केवलारी अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल पलारी के ग्राम डुंगरिया, खापाबाजार, कुचीवाड़ा, खैरी, ग्वारी, सिंघोड़ी, घंसौर, मैनापिपरिया, चिरचिरा, देवघाट, पिपरिया, सांठई, सरेखा, पांजरा एवं खापा कुल 15 ग्राम तथा राजस्व निरीक्षक मंडल केवलारी अंतर्गत ग्राम खापा, बंदेली, अहरवाड़ा, सहजपुरी, भाटा, बबरिया, खरसारू, मोहगांव, खुर्सीपार माल, बेगरवानी, पुंगार, सरई, छींदा, रायखेड़ा, थांवरी, कोहका, तिन्दुआ, चांदनखेड़ा एवं डुंगरिया कुल 19 ग्रामों में ओलावृष्टि हुई है।

छपारा में दो दर्जन से अधिक गांव प्रभावित

तहसील छपारा अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल चमारीखुर्द के ग्राम झिरी, बक्सी, नवलगांव, केकड़ा, करेली, गुंदरई, पौंड़ी, पिपरिया, छिंदवाह, जोगीवाड़ा, जामुनपानी, मुंडरई, सूखामाल, सूखारैय्यत, बरबसपुर, मटामा, घुनई, देवगांव, मरझोर, दानीमेटा कुल 20 ग्राम तथा राजस्व निरीक्षक मंडल छपारा के अंतर्गत ग्राम सागर, मोहली, ताखला, कोडिय़ामाल, कोडिय़ा रैय्यत, अकलमा, सुआखेड़ा तथा झिलमिली कुल 08 ग्रामों में ओलावृष्टि हुई है।

यह भी पढ़े -रिहायशी इलाके में मिली पटाखा दुकान और माचिस गोदाम,हरदा घटना को लेकर हरकत में आया प्रशासन,जांच की तो मिली खामियां

लखनादौन में ३६ गांव प्रभावित

तहसील लखनादौन अंतर्गत ग्राम मलखेड़ा, मुंडा, सुकवाह, सहसना, प्रेमपुर, भलीवाड़ा, भजिया, सारंगपुर, गोरखपुर, खमरिया गोसांई, आमई, पहाडग़ढ़, बड़पानी, अहारघोंदी, गुंगवारा, धौरिया, लालपुर, सहजपुरी, रायचौर, सेमरताल, बदनौर, खैरीरैय्यत, खैरीमाल, डुंगरिया रैय्यत, डुंगरियामाल, सेलुआ, गुदर्रा, बरेला, बांदरा, भैंसनवाही, जोगीगुफ ा, पायली, सालीवाड़ा, गनेशगंज, बिजना तथा कुहिया कुल 36 ग्रामों में ओलावृष्टि हुई।

धूमा के दर्जन भर गांव प्रभावित

धूमा अंतर्गत ग्राम खामी रैय्यत, घोघरी, खंूटखमरिया, नागनदेवरी, केरपानी, खमरिया, उकारपार, धनककड़ी रैय्यत, डुंगरिया, धनककड़ीमाल तथा नागटोरिया कुल 11 ग्रामों में ओलावृष्टि हुई। तहसील घंसौर अंतर्गत ग्राम छीतापार, घंसौर, डूंडा, समनापुर, बंदम, टिकरापांडीवाड़ा, गाड़ाधूर रैय्यत, पीपरटोला, दावाझिर, सिंघनपुरी, गोकलथाना, मवई, हर्राटिकुर, कारीथून, चौरई, पौंड़ी, किंदरई, बुढऩा, धूमामाल तथा बक्सी कुल 20 ग्रामों में तथा रानिमं कहानी के अंतर्गत ग्राम कहानी, मेहता, दरोटखुर्द, दारोटकला, सरोरा कुल पांच ग्रामों में तथा तहसील धनौरा के ग्राम पाटनमाल में असामयिक वर्षा के साथ ओलावृष्टि होने की प्रारम्भिक जानकारी प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़े -रिहायशी इलाके में मिली पटाखा दुकान और माचिस गोदाम,हरदा घटना को लेकर हरकत में आया प्रशासन,जांच की तो मिली खामियां

मौके पर पहुंचे विधायक

विधानसभा क्षेत्र सिवनी में ओलावृष्टि की सूचना मिलते ही सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन फौरन संबंधित प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और किसानों से बात की। इसके बाद किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर, एसडीएम, नायब तहसीलदार को इस संबंध में अवगत कराया। विधायक ने किसानों को भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में वे किसानों के साथ हैं और शासन से हर संभव मदद दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने भी छपारा और केवलारी क्षेत्र के ओला प्रभावित गांवों के किसानों से बात की और उन्हें सरकारी मदद दिलाए जाने की बात कही।

Created On :   12 Feb 2024 5:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story