सिवनी: आज काम का बहिष्कार करेंगे बिजली कर्मी, सौंपा ज्ञापन

आज काम का बहिष्कार करेंगे बिजली कर्मी, सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, सिवनी। अधिकारी एवं कर्मचारी विरोधी नीति के विरोध में यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर एवं मप्र विद्युत मंडल अभियंता संघ द्वारा आज बुधवार को कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है। पेंशन भुगतान हेतु सुनिश्चित व्यवस्था करने, पेंशन का भुगतान ट्रेजरी से किए जाने, मप्र शासन में लागू चतुर्थ वेतनमान के आदेश यथा आवश्यक परिवर्तन सहित विद्युत कंपनियों द्वारा तुरंत लागू करने, ओल्ड पेंशन स्कीम चालू करने, ओ थ्री स्टार समाप्त कर वेतन विसंगतियों को दूर करने, मप्र विद्युत मंडल के पेंशनरों को 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता राहत का आदेश तुरंत लागू कर महगांई राहत 42 प्रतिशत किए जाने की मांग को लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करेंगे। इसे लेकर मोतीलाल साहू, अध्यक्ष, मप्र विद्युत मंडल अभियंता संघ सिवनी, संतोष पटेल, जिला संयोजक, यूनाइटेड फोरम सिवनी, इरफान खान, मीडिया प्रभारी, धनश्याम खंडेलवाल, घनश्याम हेडाऊ, विजय इनवाती, सचिव, यूनाइटेड फोरम, संजय क्षत्री, इंजी. वरूण सारस्वत, इंजी. पवन चौधरी, दुर्गा प्रसाद शर्मा एवं एसके कनोजिया द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

Created On :   27 Sept 2023 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story