सिवनी: मेहमानों को वन्यजीव के मांस की दावत के लिए फैलाया था करंट

मेहमानों को वन्यजीव के मांस की दावत के लिए फैलाया था करंट
  • मेहमानों को वन्यजीव के मांस की दावत के लिए फैलाया था करंट
  • दो लोगों की करंट से मौत के मामले में आरोपी पकड़ाया

डिजिटल डेस्क,सिवनी। उगली थाना अंतर्गत बनाथर गांव में तीन माह पहले करंट से दो लोगों की हुई मौत की घटना में पुलिस ने करंट फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी छिंदवाड़ा जिले के चांद गांव के पास गन्ना कटाई के नाम पर फरारी काट रहा था। जानकारी के अनुसार बनाथन गांव के जंगल में करंट लगने से २५ नवंबर को नवीन धुर्वे और पवन कुमार वरकड़े की मौत हो गई थी। जांच में पता लगा था कि वन्यजीव के शिकार करने के लिए खूंटी में तार बांधकर करंट फैलाया गया था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु की थी।

यह भी पढ़े -खड़े कंटेनर के पीछे घुसा ट्रक,एक घायल, टक्कर के पलटे दोनों वाहन

घटना के बाद से ही फरार

पुलिस ने बताया कि आरोपी उगदीवाड़ा निवासी लक्ष्मण धुर्वे (३६)घटना के बाद से ही फरार हो गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर जब उसे छिंदवाड़ा जिले के चांद थाना अंतर्गत बतरी गांव से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसके यहां एक संजोरी का कार्यक्रम होना था। मेहमानों को वन्यजीव जैसे जंगली शूकर या चीतल का मांस पकाकर खिलाने की योजना थी। इसके लिए उसने जंगल में करंट फैलाया था। घटना के बाद वह घबराकर मजदूरी करने बाहर चला गया था। उसके पास से जीआई तार एवं बांस की खूटीयां जब्त की गई है। इस कार्रवाई में उगली थाना प्रभारी सदानन्द गोदेवार, एएसआई सीएल सिंगमारे आरक्षक दीपक कावरे और गणेश हनवत शामिल रहे।

यह भी पढ़े -काम में प्रोग्रेस नहीं आने पर अनुबंध करें टर्मिनेट, कलेक्टर ने ली जल जीवन मिशन के निर्माण ऐजेंसियों की बैठक

Created On :   2 Feb 2024 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story