- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सडक़ तक दुकान सजाने वालों पर नपा की...
सिवनी: सडक़ तक दुकान सजाने वालों पर नपा की कार्रवाई
- मुख्यमार्ग के 20 दुकानदारों के काटे गए चालान, दी गई हिदायत
- नगर पालिका की टीम चेतावनी वाहन के साथ कार्रवाई के लिए निकली
- दुकानदार से रसीद कटने के बावजूद राशि लिए बगैर ही नपा का अमला आगे बढ़ गया।
डिजिटल डेस्क,सिवनी। बुधवारी बाजार में मुख्यमार्ग पर नाले के ऊपर तथा सडक़ तक दुकान सजाने वालों के साथ ही फुटकर सब्जी मण्डी क्षेत्र व शंकर मढिय़ा की ओर सोमवार को नगर पालिका के अमले ने धावा बोला।
दोपहर बाद नगर पालिका की टीम चेतावनी वाहन के साथ कार्रवाई के लिए निकली और 20 दुकानदारों के चालान काटे गए। उनसे 71 सौ रुपए जुर्माना वसूलने के साथ ही सडक़ तक सामान न सजाने की हिदायत दी गई।
कार्रवाई के दौरान नगर पालिका के अमले व वाहन दी जा रही चेतावनी के चलते कई दुकानदारों ने अपना सामान भीतर कर लिया था। हालांकि टीम के जाने के बाद स्थिति जस की तस हो गई थी।
रसीद कटने के बाद भी नहीं दिए पैसे
बुधवारी बाजार में नाले के ऊपर ट्रंक,पेटी आदि सजाकर दुकान चला रहे एक दुकानदार नगर पालिका के अमले से विवाद पर उतारू हो गया था। पांच सौ रुपए की रसीद काटकर उससे राशि जमा कराने को कहा गया, लेकिन वह पैसे देने को तैयार नहीं हुआ।
इस दौरान नपा अमले ने पुलिस बुलाने की बात भी कही। हालांकि उक्त दुकानदार से रसीद कटने के बावजूद राशि लिए बगैर ही नपा का अमला आगे बढ़ गया।
तीन टीमें की गईं गठित
नगर पालिका सीएमओ आरके कुर्वेती ने तीन टीमों का गठन किया है। इन टीमों को मुख्य मार्गों, उनके आसपास, सार्वजनिक स्थानों, शासकीय भूमियों पर किए गए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इन टीमों में शामिल कर्मचारियों ने सोमवार को अतिक्रमण न करने की हिदायत देते हुए चालान काटने की कार्रवाई की।
कार्रवाई के लिए गठित पहली टीम में दल प्रभारी उपयंत्री वंदना मरकाम, अंकुर दुबे, श्रेयांश मिश्रा, बसंत चौहान, कमल वनवारी, कुंजबिहारी दुबे, अनुराग वास्त्री शामिल हैं। दूसरी टीम में दल प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी के साथ रामभरोस बघेल, निर्मल अवधिया, महेश कुमार सोनी तथा तीसरी टीम में दल प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक केके दुबे व उपयंत्री विकास मेहरा के साथ अभय सिंह बघेल, सुशांत पाण्डेय आदि को शामिल किया गया है।
Created On :   10 Sept 2024 7:29 PM IST