- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- जाम लगाकर पकडा मवेशियों से भरा ट्रक
सिवनी: जाम लगाकर पकडा मवेशियों से भरा ट्रक
- कुरई पुलिस की कार्रवाई में दो आरोपी पकड़ाए
- मवेशियों को गौशाला भेज दिया गया है जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया।
- ट्रक में बैठे आरोपी कूदकर भागने लगे, लेकिन उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
डिजिटल डेस्क,सिवनी। कुरई पुलिस ने मंगलवार की सुबह मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा है। मौके दो आरोपियों को दबोचा गया है। ट्रक में 36 मवेशी भरे थे जिसमें से आठ की मौत हो चुकी थी। मवेशियों को गौशाला भेज दिया गया है जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया। मृत मवेशियों का पीएम कर उन्हें दफना दिया गया है।
ये है मामला
कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीटी 2864 में मवेशियों को भरकर नागपुर की ओर ले जाया जा रहा है। खवासा के टोल प्लाजा में जाम लगाकर ट्रक को रोका गया। ट्रक में बैठे आरोपी कूदकर भागने लगे, लेकिन उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
अपराधिक रिकार्ड मिले
पकड़े गए आरोपी सिवनी के हड्डीगोदाम निवासी सफिकउल्ला पिता साहबुल्ला खान (34) और डूंडासिवनी के बोरदई निवासी मुस्ताक पिता वाहिद खान (40) के पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि मवेशियों को नरसिंहपुर के पास जंगल से भरा गया था। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एलएस झारिया, एएसआई शिवेंद्र वसूले, अजयसिंह परिहार, आरक्षक उत्तम सिंह, विनोद उईके और यशपाल उईके शामिल रहे।
Created On :   14 Aug 2024 2:02 PM IST