सिवनी: लोन के नाम पर 20 लाख की लगाई चपत

लोन के नाम पर 20 लाख की लगाई चपत
  • महिलाओं ने की एसपी से शिकायत, मामला लोन का
  • महिलाओं के खातों में लोन की राशि आने पर शिवकुमारी ने खातों से पैसा निकालकर भाग गई।
  • किश्त जमा नहीं होने पर बैंककर्मी घर आकर परेशान कर रहे हैं।

डिजिटल डेस्क,सिवनी। बरघाट क्षेत्र की जावरकाठी गांव की एक दर्जन से अधिक महिलाएं ठगी का शिकार हो गई। इस मामले को लेकर उन्होंने एसपी से शिकायत की है। मामला स्माल फाइनेंस से जुड़ा है।

महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव की एक महिला ने उनके नाम से अलग-अलग माइक्रो फाइनेंस बैंक से 20 लाख का लोन लिया और पैसा निकालकर खुद उपयोग कर लिया। अब महिला पैसा मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है।

ये है मामला

अपनी शिकायत में सरोज, अनीता, ज्ञानेश्वरी, गीता और रीना मर्सकोले समेत अन्य ने बताया है कि गांव की शिवकुमारी नामक महिला ने गांव की ही महिलाओं को लोन दिलाने का झांस दिया। सभी कागजी कार्रवाई अलग-अलग बैंकों से कराई।

बैंकों से 20 लाख रुपए का लोन ले लिया। महिलाओं के खातों में लोन की राशि आने पर शिवकुमारी ने खातों से पैसा निकालकर भाग गई। अब शिवकुमारी लोन की किस्त बैंकों में जमा नहीं कर रही है।

परेशान कर रहे बैंक कर्मी

महिलाओं ने बताया कि उनके नाम से जिस बैंक में लोन लिया गया है किश्त जमा नहीं होने पर बैंककर्मी घर आकर परेशान कर रहे हैं। बैंककर्मी भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे।यहां तक उनको कार्रवाई के लिए धमकाया जाता है।

महिलाओं ने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया है कि रुपये वापस मांगने व बैंक में किस्त की राशि जमा करने की बात कहने पर शिवकुमारी का पति आत्महत्या करने व झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है।

Created On :   4 July 2024 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story