- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- बिजली बिल नहीं देने पर 13 सौ के...
सिवनी: बिजली बिल नहीं देने पर 13 सौ के खाते सीज
- बिजली कंपनी की कर ही बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई
- कंपनी के अनुसार यह कार्रवाई लगातार जारी है।
- करीब पांच हजार लोगों ने आनन-फानन में करीब ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा जमा कर दिया।
डिजिटल डेस्क,सिवनी। बिजली बिल जमा न करने वालों के खिलाफ बिजली कंपनी कड़ी कार्रवाई कर रही है। बार-बार चेतावनी के बाद भी बिल जमा नहीं करने वाले जिले के १३ सौ से अधिक बकायादारों के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं।
कंपनी के अनुसार अभी भी करीब दस हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जिन पर बकाया है। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी अधिकारियों को वसूली और बैंक खाते सीज करने के लिए पहले ही निर्देश दिए थे।
जानकारी के अनुसार बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को पहले ही चेताया गया था। इसमें उन्हें पहले बी फार्म और सी फार्म दिया गया था। इसके बाद भी बिल नहीं दिया तब कपंनी ने ऐसे 13 सौ से अधिक उपभोक्ताओं के बैंक खातों को सीज कर दिया है।
कंपनी के अनुसार यह कार्रवाई लगातार जारी है। पूर्व में जिनको बी फार्म और सी फार्म दिए गए थे उसमें से करीब पांच हजार लोगों ने आनन-फानन में करीब ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा जमा कर दिया।
समन्वय बनाकर कार्रवाई
बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कंपनी ने बैंक प्रबंधन से समन्वय बनाकर काम कर रही है। इसमें जेई को तहसीलदार के अधिकार दिए गए जो लीड बैंक की मदद से बकायादारों के खाते की जानकारी लेकर उनके खाते सीज कर रहे हैं।
इनका कहना है
जिले में 13 सौ से अधिक बकायादारों के खाते सीज किए जा चुके हैं। जो बकाया बिल नहीं दे रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
एसआर येमदे, अधीक्षण अभियंता, सिवनी
Created On :   29 July 2024 12:54 PM IST