सतना: 18 हजार के नशीले सिरप के साथ गिरफ्त में आया युवक

18 हजार के नशीले सिरप के साथ गिरफ्त में आया युवक
  • आरोपी के कब्जे से 2 हजार रुपए का 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया
  • आरोपी के पास खरीदी-बिक्री के कोई दस्तावेज नहीं मिले
  • एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत कायमी कर जांच की जा रही है।

डिजिटल डेस्क,सतना। अमरपाटन पुलिस ने नशे के धंधे में लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कफ-सिरप और गांजा बरामद किया है, जिनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

टीआई केपी त्रिपाठी ने बताया कि रविवार दोपहर को मुखबिर से मिली सूचना पर हाटी तालाब से लगे बगीचे में दबिश देकर कैलाश पुत्र स्वर्गीय रामअवतार शर्मा 35 वर्ष, निवासी शर्मा मोहल्ला-अमरपाटन, को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

आरोपी के कब्जे से एक बोरी में रखा 104 शीशी नशीला सिरप बरामद किया गया, जिसकी कीमत 18 हजार रुपए निकाली गई। आरोपी के पास खरीदी-बिक्री के कोई दस्तावेज नहीं मिले, पूछताछ में उसने उक्त सामग्री अवैध रूप से बिक्री के लिए लाने का खुलासा किया, जिस पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20, 21, 22 व ड्रग्स कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 में कायमी की गई।

इसी के साथ नशे के सप्लायर की धरपकड़ के प्रयास भी प्रारंभ किए गए।

उधर गांजा की फुटकर बिक्री पर एक धराया

अमरपाटन थाना क्षेत्र में ही पुलिस ने लालपुर गांव में दबिश देकर गांजा की फुटकर बिक्री कर रहे आरोपी मोहम्मद जलील पुत्र मोहम्मद अब्बास 50 वर्ष, को रंगे हाथ पकड़ लिया।

आरोपी के कब्जे से 2 हजार रुपए का 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया, उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत कायमी कर जांच की जा रही है।

उक्त कार्रवाइयों में एसआई आकाश बागड़े, एएसआई समरजीत कोल, देवेन्द्र द्विवेदी, प्रधान आरक्षक रामकरण प्रजापति, संजय सिंह, आरक्षक आशुतोष यादव, सुरजीत सिंह, विकास शिवहरे और विमल त्यागी ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   27 May 2024 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story