Satna News: चित्रकूट थाना अंतर्गत रजौला में नवविवाहिता ने की खुदकुशी

चित्रकूट थाना अंतर्गत रजौला में नवविवाहिता ने की खुदकुशी
  • पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाते हुए पोस्टमार्टम कराया।
  • घटना के समय पति घर पर नहीं था, वह शनिवार सुबह ही भूसा लाने के लिए कहीं चला गया था।

Satna News: चित्रकूट थाना अंतर्गत रजौला में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी, जिस पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। पुलिस ने बताया कि अखिलेशा पाल पति संजय पाल 22 वर्ष ने शनिवार की देर रात को घर के पीछे लोहे गर्डर पर फंदा डालकर फांसी लगा ली।

रविवार तडक़े जब उसकी सास बगिया की तरफ जाने के लिए उठी तब खुदकुशी की बात पता चली, जिसके पश्चात पुलिस को सूचित किया गया। घटना के समय पति घर पर नहीं था, वह शनिवार सुबह ही भूसा लाने के लिए कहीं चला गया था।

घटना की सूचना मिलने पर संजय भी आनन-फानन घर लौट आया, तब पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाते हुए पोस्टमार्टम कराया। अखिलेशा की शादी लगभग 4 वर्ष पहले संजय के साथ हुई थी। अभी तक जान देने की वजह सामने नहीं आई है।

Created On :   14 April 2025 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story