- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत, एक...
Satna News: सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत, एक घायल

- ट्रॉली से बाहर लटक रही छड़ हो गई मृतक के सिर के आरपार
- दुर्घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोडक़र भाग निकला।
- मृतक का शव एम्बुलेंस से मरचुरी रवाना कराया तो वहीं बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया।
Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत रेवरा फार्म के पास सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि रैगांव निवासी विक्रम चौधरी 34 वर्ष और पवन चौधरी 28 वर्ष, सतना में मजदूरी कर रविवार शाम को तकरीबन 7 बजे बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही बाइक सवार रैगांव मोड़ से आगे रेवरा फार्म के पास पहुंचे, तभी ट्रॉली में छड़ लेकर आगे जा रहे ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। इस हादसे में ट्रॉली से बाहर निकली छड़ सिर के आरपार हो जाने से गाड़ी चला रहे विक्रम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पंकज बुरी तरह घायल हो गया।
आरोपी चालक फरार
दुर्घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोडक़र भाग निकला। खबर लगने पर पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल में पहुंची और घायल को हॉस्पिटल भेजने के साथ मृतक का शव एम्बुलेंस से मरचुरी रवाना कराया तो वहीं बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया।
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की जान गई
उधर उचेहरा थाना अंतर्गत पिपरी कला के पास रविवार रात तकरीबन पौने 9 बजे अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार अभिषेक सिंह पुत्र संजय सिंह परिहार 28 वर्ष, निवासी पिपरी कला को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए और हॉस्पिटल ले जाते समय उनकी सांसें थम गईं। दुर्घटना के समय युवक मोटरसाइकिल लेकर उचेहरा से लौट रहा था, तभी घर के पास हादसे का शिकार हो गया।
वहीं आरोपी चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया, जिसकी पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। अभिषेक की मौत की खबर लगते ही परिजन समेत बड़ी संख्या में रिश्तेदार और परिचित उचेहरा हॉस्पिटल में एकत्र हो गए।
Created On :   14 April 2025 2:49 PM IST