Satna News: मिशनरीज स्कूल के हॉस्टल में असम की छात्रा ने लगाई फांसी

मिशनरीज स्कूल के हॉस्टल में असम की छात्रा ने लगाई फांसी
  • पुलिस ने छात्रा का फोन जांच के लिए जब्त कर लिया है।
  • पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची और मिशनरी स्कूल के प्रबंधन से पूछताछ करते हुए परिजनों का फोन नम्बर हासिल कर तुरंत सूचित कर दिया।

Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत बराकलॉ में संचालित मिशनरी स्कूल के हॉस्टल में असम की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिससे हडक़म्प मच गया है। घटना सामने आते ही पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि 17 वर्षीय प्रीतिमा बाघोबार ने लगभग एक साल पहले पढ़ाई करने के लिए असम से सतना आकर बराकलॉ स्थित पुष्पसदन कान्वेंट स्कूल में प्रवेश लिया और हॉस्टल में रहने लगी थी, मगर रविवार शाम को तकरीबन साढ़े 4 बजे अचानक उसने हॉस्टल में ही फंदा डालकर फांसी लगा ली।

इस दौरान अन्य छात्राओं की नजर पड़ी तो उन्होंने प्रबंधन को सूचना देते हुए छात्रा को फंदे से नीचे उतार लिया, जिसे आनन-फानन जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

कुछ घंटे पहले बहन से फोन पर हुई थी बात

असम की छात्रा की खुदकुशी की खबर लगते ही पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची और मिशनरी स्कूल के प्रबंधन से पूछताछ करते हुए परिजनों का फोन नम्बर हासिल कर तुरंत सूचित कर दिया। तभी पता चला कि रविवार की दोपहर को ही छात्रा ने घर पर फोन कर बहन से बात की थी, लेकिन तब उसने किसी प्रकार की परेशानी का जिक्र नहीं किया था।

खबर लगते ही परिवार के लोग सतना के लिए रवाना हो गए हैं। तब तक के लिए शव को मरचुरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने छात्रा का फोन जांच के लिए जब्त कर लिया है।

Created On :   14 April 2025 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story