Satna News: कार सवार बदमाशों ने एक ट्रक से डीजल चुराया, तो दूसरे वाहन के ड्राइवर से लूट ली नकदी

कार सवार बदमाशों ने एक ट्रक से डीजल चुराया, तो दूसरे वाहन के ड्राइवर से लूट ली नकदी
  • ट्रक के डीजल टैंक का लॉक तोडक़र सैकड़ों लीटर डीजल निकाल लिया।
  • पीड़ित ड्राइवर ने चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
  • डीजल चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत बाबूपुर क्षेत्र में इन दिनों कार सवार लुटेरों का आतंक बढ़ गया है। एक रात में ही अपराधियों ने दो वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। पहले लुटेरों ने बिहार के एक ट्रक से सैकड़ों लीटर डीजल चोरी कर लिया, तो वहीं दूसरे ट्रक ड्राइवर से नकदी छीनकर भाग गए। डीजल चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

केस-1

पुलिस ने बताया कि बिहार के बक्सर जिले का निवासी उमाशंकर यादव ट्रक में चावल लेकर नागौद जा रहा था। रविवार रात को जब वह बाबूपुर पहुंचा, तो आशियाना ढाबे पर रुककर खाना खाने के बाद गाड़ी में ही सो गया। सोमवार तडक़े जब वह गहरी नींद में था, तभी एक कार ढाबे पर आकर रुकी, जिसमें से 4 लोग नीचे उतरे और ट्रक के डीजल टैंक का लॉक तोडक़र सैकड़ों लीटर डीजल निकाल लिया।

इस दौरान आहट होने पर ढाबे के गार्ड की नींद खुली तो उसने शोर मचाने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने धमका कर चुप करा दिया और डीजल लेकर भाग गए। उनके जाने के बाद गार्ड ने ड्राइवर उमाशंकर को उठाकर चोरी की जानकारी दी, जिसने बाबूपुर चौकी में सूचना दर्ज कराई है।

केस-2

दूसरी घटना बदखर बाइपास पर सामने आई, जहां श्रवण कुमार पुत्र भुल्लू प्रसाद पाल निवासी झरी, थाना मझगवां, 13 अप्रैल की रात को ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 3830 को लेकर जा रहा था, मगर बदखर के पास पहुंचते ही ट्रक का एक टायर पंचर हो गया, जिसे श्रवण अकेले ही बदलने लगा, तभी लगभग 3 बजे एक कार उसके पास आकर रुकी, जिसमें 5-6 लोग सवार थे। एक व्यक्ति ने पहले उससे रीवा का रास्ता पूछा और फिर कट्टा अड़ाकर जेल से 9 हजार रुपए छीन लिए। इस दौरान पीड़ित ने जब विरोध किया तो, एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित ड्राइवर ने चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

Created On :   15 April 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story