सतना: पति ने हादसा बताया तो पिता ने लगाया हत्या का आरोप

  • संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
  • पुलिस ने मर्ग कायम कर डॉक्टर टीम से शव का पोस्टमार्टम कराया
  • इलाज कराने के बाद परिवार के लोग महिला को प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए

डिजिटल डेस्क,सतना। मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम चौरहा निवासी महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जिसमें पति ने सडक़ हादसे की बात कही, तो पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम लगभग साढ़े 5 बजे नीलम द्विवेदी 35 वर्ष, को घायल अवस्था में उनके पति संदीप द्विवेदी मझगवां अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि मझगवां मार्केट से लौटते समय पिंड्रा पेट्रोल पम्प के पास गड्ढे के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे नीलम उछलकर सडक़ पर गिरी और जख्मी हो गई।

महिला की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन सतना पहुंचने पर कुछ देर इलाज कराने के बाद परिवार के लोग महिला को प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए, लेकिन बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े 4 बजे मौत हो गई, तो शव को जिला चिकित्सालय ले आए।

तब अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर डॉक्टर टीम से शव का पोस्टमार्टम कराया।

मायके पक्ष ने लगाया प्रताडऩा का आरोप

नीलम की मौत की सूचना मिलने पर सतना आए पिता रामकिशोर निवासी सिकरोड़ी जिला बांदा (यूपी) ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले बेटी को प्रताडि़त कर रहे थे, उन लोगों ने ही हत्या कर घटना को हादसे का रूप दिया है।

कल शाम की घटना की कोई जानकारी बेटी के पति अथवा ससुराल वालों के द्वारा नहीं दी गई। कई बार फोन करने पर भी दामाद संदीप ने फोन नहीं उठाया। बुधवार की सुबह 6 बजे किसी तरह यह खबर मिली।

बहरहाल पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच-पड़ताल प्रारंभ कर दी है। बताया गया है कि मृतिका की शादी लगभग 11 साल पहले हुई थी, जिसके 3 बच्चे हैं।

Created On :   1 Feb 2024 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story