सतना: पानी पाते ही शहर के अंदर 4 फीट धंस गया स्टेट हाइवे

पानी पाते ही शहर के अंदर 4 फीट धंस गया स्टेट हाइवे
  • सीवर के ठेेकेदार ने बेंच डाली 30 लाख की मुरुम
  • एक हाइवा पर 600 फीट 3 हजार में बेची गई।
  • मुरुम की सौदेबाजी के लिए सीवर के ठेेकेदार ने एक स्थानीय ठेकेदार को काम पेटी कांस्ट्रेक्ट पर दिया।

डिजिटल डेस्क,सतना। पानी पाते ही शहर के अंदर स्टेट हाइवे कई जगह पर 2 से 4 फीट तक धंस गया। तकरीबन 3 किलोमीटर ध्वस्त हो चुकी सतना-चित्रकूट रोड राहगीरों के लिए जानलेवा हो चुकी है।

यातायात निरंतर होने के बाद भी इस रोड पर सुरक्षा के प्रबंध नहीं हैं। जानकारों ने बताया कि हाल ही में जोन-वन प्रोजेक्ट के अंतर्गत गुजरात के अहमदाबाद की पीसी स्नेहिल ने यहां लगभग 11 फीट डेप्थ पर सीवर लाइन डाली है।

3 हजार में गया एक हाइवा

आरोप है कि इस गहराई से लगभग 500 डंपर मुरुम निकाल कर बेच ली गई और इस एवज में सही फिलिंग नहीं करने के कारण पानी पड़ते ही रोड धंस गई। आरोप यह भी है कि मुरुम की सौदेबाजी के लिए सीवर के ठेेकेदार ने एक स्थानीय ठेकेदार को काम पेटी कांस्ट्रेक्ट पर दिया।

एक हाइवा पर 600 फीट 3 हजार में बेची गई। इस मामले में ठेकेदार नीरव पटेल के अलावा नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से वस्तुस्थिति समझने की कोशिश की गई लेकिन जवाब नहीं मिले।

Created On :   26 Jun 2024 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story