- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कार से 3 लाख के गांजा की तस्करी का...
कार से 3 लाख के गांजा की तस्करी का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार
सतना। मैहर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से गांजा की तस्करी कर रहे आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ लिया है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। रीवा जोन के डीआईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने बताया कि शनिवार शाम को मुखबिर की सूचना पुलिस टीम ने बदेरा थाना अंतर्गत भदनपुर रोड पर रामनगर-पटेहरा के पास दबिश दी, जहां इनोवा क्रमांक एमपी 19 सीए 2888 और बलेनो कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 9579 में सात युवक संदिग्ध हालत में नजर आए जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। तब खदेडक़र इनोवा समेत दो लोगों को पकड़ लिया गया, जिनकी पहचान अमान खान उर्फ सेबू पुत्र अनवर खान, निवासी पुरानी बस्ती मैहर और मोहम्मद सद्दाम खान पुत्र मोहम्मद अनवर खान, निवासी जुलाहन टोला मैहर के रूप में की गई।
तलाशी में मिला नशे का जखीरा---
गाड़ी की तलाशी लेने पर पिछली सीट के नीचे दो बोरियों में भरा 50 किलो 140 ग्राम गांजा बरामद हो गया, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए निकाली गई, जबकि तस्करी में प्रयोग कार की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल भी जब्त किए गए।
छापेमारी के बाद पकड़ में आए 4 आरोपी, एक अब भी फरार
पूछताछ में आरोपियों ने फरार आरोपियों की पहचान मकसूद पुत्र रमजान खान, निवासी पुरानी बस्ती मैहर, मोहम्मद ताहिर पुत्र मोहम्मद इदरीश, निवासी रामना टोला सतना, अरुण दाहिया पुत्र दुर्गा प्रसाद, निवासी दुरेहा, थाना जसो, मोहित शर्मा निवासी गांधी विद्यालय के पास मैहर व एक अन्य के रूप में कराई, जिनकी धरपकड़ के लिए रात में ही अलग-अलग टीमों को रवाना किया गया। संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर पुलिस ने मकसूद, ताहिर, अरुण और मोहित को पकड़ लिया, मगर कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 9579 को लेकर फरार हुआ सातवां आरोपी गिरफ्त में नहीं आया। पूछताछ के बाद रविवार दोपहर को 6 आरोपियों को न्यायालय में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कराई गई है।
डीआईजी ने टीम को किया पुरस्कृत---
नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में सीएसपी राजीव पाठक के साथ बदेरा टीआई आदित्य सेन, अमदरा टीआई संजय दुबे, मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी, रामनगर टीआई टीकाराम कुर्मी, एसआई अजय सिंह परिहार, महेन्द्र गौतम, आकाश बागड़े, प्रधान आरक्षक रवि चौहान, आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर, प्रकाश, राघवेन्द्र सिंह, आरक्षक बलवीर सिंह, संजय तिवारी और गौरव शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है। पुलिस टीम के इस प्रयास की सराहना करते हुए डीआईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने सीएसपी को प्रशंसा पत्र प्रदान किया है। टीम में शामिल रहे प्रत्येक थाना प्रभारी को 3 हजार, प्रत्येक सब इंस्पेक्टर और प्रधान आरक्षक को 2 हजार एवं आरक्षकों को 1-1 हजार के नकद इनाम से पुरस्कृत किया है
Created On :   9 Jun 2024 10:25 PM IST