सतना: जहरीला पदार्थ निगलने से एसएफ जवान की हालत गंभीर

जहरीला पदार्थ निगलने से एसएफ जवान की हालत गंभीर
  • गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
  • आपातकालीन कक्ष में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है।

डिजिटल डेस्क,सतना। पुलिस लाइन में तैनात एसएएफ के जवान ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि 14वीं बटालियन मुरैना की एफ कंपनी के जवान रावेन्द्र शर्मा पुत्र द्वारका प्रसाद 50 वर्ष, निवासी डबरा, जिला ग्वालियर की तैनाती बीते दो माह से पुलिस लाइन में है। वह शुक्रवार सुबह से ही शराब पीने लगा और शाम को बिना बताए बैरक से निकलकर बाजार की तरफ चला गया।

तकरीबन 7 बजे पुलिसकर्मी को भरहुत होटल के पास बेहोशी की हालत में पड़े देखकर किसी व्यक्ति ने कंट्रोल रूम में सूचित किया तो पुलिसकर्मी फौरन मौके पर आए और सरकारी जीप में लादकर जिला चिकित्सालय ले गए, जहां आपातकालीन कक्ष में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है।

बताया जा रहा है कि रावेन्द्र शर्मा ने नशे की हालत में चूहामार दवा का सेवन किया है, मगर वजह सामने नहीं आई। फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Created On :   3 Aug 2024 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story