Satna News: रंगदारी नहीं देने पर नहर निर्माण में लगे मजदूरों से मारपीट, कार में भी की तोड़फ़ोड़, आधा दर्जन आरोपियों पर अपराध दर्ज

रंगदारी नहीं देने पर नहर निर्माण में लगे मजदूरों से मारपीट, कार में भी की तोड़फ़ोड़, आधा दर्जन आरोपियों पर अपराध दर्ज
  • रंगदारी नहीं देने पर नहर निर्माण में लगे मजदूरों से मारपीट
  • कार में भी की तोडफ़ोड़
  • आधा दर्जन आरोपियों पर अपराध दर्ज

Satna News: नागौद थाना अंतर्गत मढ़ी खुर्द में नहर निर्माण कर रहे मजदूरों के कैम्प में धावा बोलकर आधा दर्जन लोगों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर जमकर मारपीट करने के साथ गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ भी कर डाली। पीडि़तों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने बताया कि नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में जारी नहर निर्माण का काम इन दिनों नई बस्ती मढ़ी खुर्द तक पहुंच चुका है, जहां ठेकेदार रमेश प्रताप सिंह के मजदूर रात में अस्थायी कैम्प बनाकर आराम करते हैं।

यह भी पढ़े -नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए हुई बैठक

आधी रात कैम्प में बोला धावा----

19 नवम्बर की रात को सुनील पुत्र विकाऊ सहनी 32 वर्ष, निवासी नगवारा, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार अपने भाई संजीव सहनी समेत अन्य मजदूरों के साथ खाना खाकर कैम्प में सो रहा था। तभी लगभग साढ़े 12 बजे शोरगुल होने लगा। आवाज सुनकर दोनों भाई कैम्प से बाहर निकले तो आधा दर्जन लोग कमलदेव सिंह, विकाऊ कुमार सहनी और मुर्तजा के साथ गाली-गलौज व लाठी-डंडों से मारपीट कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने सुनील और संजीव पर भी डंडे बरसाए। आरोपियों ने काम करने के बदले शराब पीने के लिए पैसों की मांग की और रुपए नहीं मिलने पर कैम्प में खड़ी सुनील की कार क्रमांक बीआर 06 डीपी 3727 को क्षतिग्रस्त कर भाग गए।

यह भी पढ़े -जिला पंचायत सीईओ ने दिव्यांगता पर केन्द्रित जनजागरूकता कार्यशाला का किया शुभारंभ

रिपोर्ट करने पर समझौते के लिए धमकाया----

आरोपियों के जाते ही कर्मचारियों ने ठेकेदार को घटना से अवगत कराया और रात में ही थाने पहुंचकर शिकायत कर दी, जिसकी भनक लगने पर बुधवार सुबह आरोपी वीपेन्द्र सिंह उर्फ वीपू पुत्र राजेन्द्र सिंह, आकाश पुत्र ललन सिंह, अंकित पुत्र सतकाऊ सिंह, सागर पुत्र अवधेश सिंह, अमरेन्द्र पुत्र शैलेन्द्र सिंह और राज सिंह ने दोबारा कैम्प में आकर रिपोर्ट वापस लेने के लिए धमकाया। इस मामले में पीडि़तों का इलाज कराते हुए आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1) और 3(5) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के धरपकड़ के प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं।

यह भी पढ़े -पवई विधायक ने ली अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक, उपस्थित न होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को दी चेतावनी

Created On :   21 Nov 2024 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story