Satna News: एक माह से शहर में चोरियां कर रहे गिरोह का पर्दाफाश, 3 बंदी

एक माह से शहर में चोरियां कर रहे गिरोह का पर्दाफाश, 3 बंदी
  • कार समेत 5.12 लाख के आभूषण भी बरामद
  • सिविल लाइन को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया।
  • पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पीडि़त ने सतना लौटकर चोरी की शिकायत की, जिस पर कायमी कर जांच शुरू की गई।

Satna News: पिछले एक माह से शहर में अलग-अलग जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे तीन आरोपियों को अंतत: कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इनके कब्जे से कार समेत सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए हैं। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि आरएस कॉलोनी टिकुरिया टोला निवासी मोहनलाल गुप्ता 59 वर्ष, बीते 16 फरवरी को बेटी का इलाज कराने भोपाल चले गए थे, तब 22 तारीख की रात को अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोडक़र सोने-चांदी के आभूषण समेत कीमती सामान पार कर दिया। अगले दिन पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पीडि़त ने सतना लौटकर चोरी की शिकायत की, जिस पर कायमी कर जांच शुरू की गई।

और ऐसे पकड़ में आए आरोपी

इसी दौरान सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ मुखबिरों और साइबर सेल के माध्यम से मिले सुराग पर आरोपी रमेश कुमार उर्फ राजू पुत्र प्रेमलाल कुशवाहा 38 वर्ष, निवासी कोलान बस्ती उतैली, भगवानदीन सिंगरौल (लोधी) पुत्र रामसिया सिंगरौल 38 वर्ष, निवासी डिलौरा रोड लखन चौक और मनोज पुत्र छोटेलाल गोस्वामी 34 वर्ष, निवासी सोहावल, थाना सिविल लाइन को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया।

इनके कब्जे से देवी मां के श्रृंगार में उपयोग होने वाले सवा लाख के सोने-चांदी के आभूषणों के अतिरिक्त अलग-अलग घरों से चुराए गए 2 लाख 67 हजार 5 सौ रुपए के जेवर, 35 सौ रुपए नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई 1 लाख 20 हजार कीमत की कार जब्त की गई है।

इन वारदातों का खुलासा

मोहनलाल गुप्ता के यहां चोरी से पहले आरोपियों ने 10 फरवरी को कोलगवां थाना क्षेत्र के बेलहटा, 12 फरवरी को संग्राम कॉलोनी और 30 जनवरी को सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोहावल मोड़ के पास लोटस सिटी में सूने घरों को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ करने का भी खुलासा किया।

Created On :   26 Feb 2025 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story