Satna News: बोलेरो से आए नकाबपोशों ने शटर तोडक़र ज्वेलरी शॉप में किया चोरी का प्रयास

बोलेरो से आए नकाबपोशों ने शटर तोडक़र ज्वेलरी शॉप में किया चोरी का प्रयास
  • व्यापारी के पड़ोसी की सतर्कता से टल गई वारदात
  • इन वारदातों से सराफा व्यापारियों में दहशत फैल गई है तो पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग भी सवालों के घेरे में आ गई है।

Satna News: शहर में इन दिनों एक गिरोह सक्रिय है जो चार पहिया वाहन से घूमकर सराफा दुकानों को निशाना बनाता है। बीते 5 दिवस के अंदर 2 थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने एक शॉप का ताला तोडक़र लाखों के आभूषण पार कर दिए, तो दूसरी दुकान का शटर काटकर घुसने की कोशिश की। इन वारदातों से सराफा व्यापारियों में दहशत फैल गई है तो पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग भी सवालों के घेरे में आ गई है।

कोलगवां पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जीवन ज्योति कॉलोनी निवासी प्रमोद पुत्र कमलेश सोनी काफी समय से कबाड़ी टोला हनुमान मंदिर के बगल में अलंकार ज्वेलरी शॉप का संचालन करते हैं। सोमवार की रात को तकरीबन साढ़े 9 बजे दुकान का ताला बंद कर घर चले गए, मगर जब गहरी नींद में सो रहे थे, तब लगभग साढ़े 3 बजे पड़ोसी शशांक गुप्ता ने फोन कर बोलेरो से आए नकाबपोश बदमाशों के द्वारा दुकान का शटर तोड़ने की सूचना दी गई।

जिस पर वह परिजनों के साथ तुरंत मौके पर आए, लेकिन तब तक चोर भाग गए थे। व्यापारी ने डायल 100 पर संपर्क किया, मगर फोन नहीं लगा, ऐसे में उन्होंने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की करतूत

थाने में सूचना देने के बाद पीड़ित ने आसपास के व्यापारियों को एकत्र कर अगल-बगल की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सफेद रंग की बोलेरो रात 3 बजे दुकान के पास आई और कुछ देर तक इधर-उधर घूमने के बाद सेमरिया चौक की तरफ चली गई। इसके बाद रात 3.30 बजे 4 नकाबपोश पैदल दुकान के बाहर पहुंचे और रॉड से शटर को तोडऩे लगे। इसी बीच आहट होने पर बदमाश भागकर चौराहे की तरफ चले गए, जिसके बाद गाड़ी रीवा रोड पर तेजी से निकल गई।

इसी तरह कोतवाली क्षेत्र में भी हुई थी वारदात

कोलगवां थाना क्षेत्र के कबाड़ी टोला में संचालित ज्वेलरी शॉप में चोरी की नाकाम कोशिश से पहले 23-24 जनवरी की दरमियानी रात को अल्टो कार से आए तीन बदमाशों ने सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सुभाष पार्क के पास स्थित कैलाशचंद्र गुप्ता की ज्वेलरी शॉप का शटर तोडक़र सोने-चांदी के आभूषण और कीमती सामान पार कर दिया था। इस चोरी का भी समय और तरीका सोमवार रात की घटना से मिलता-जुलता है, लेकिन चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जबकि सीसीटीवी में कार और आरोपी स्पष्ट नजर आ रहे थे।

Created On :   29 Jan 2025 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story