Satna News: ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत

ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत
  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मरचुरी भेजते हुए पोस्टमार्टम कराया।
  • युवक बाइक समेत सडक़ पर गिरा और देखते ही देखते ट्रक की चपेट में आ गया।

Satna News: अमरपाटन कस्बे में तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई, जिस पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि योगेन्द्र पुत्र महेश सिंह 26 वर्ष, निवासी किरहाई, अपनी बाइक से सोमवार दोपहर को अमरपाटन बाजार आया था, जहां तकरीबन 3 बजे अय्यसर ट्रैक्टर एजेंसी के पास से गुजरते समय ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5750 के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी।

जिससे युवक बाइक समेत सडक़ पर गिरा और देखते ही देखते ट्रक की चपेट में आ गया।

इस हादसे में योगेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मरचुरी भेजते हुए पोस्टमार्टम कराया। तो वहीं ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Created On :   4 Feb 2025 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story