Satna News: गर्मी बढ़ते ही बढ़े रेल इंजन के फेल होने के मामले

गर्मी बढ़ते ही बढ़े रेल इंजन के फेल होने के मामले
  • गर्मी बढ़ते ही बढ़े रेल इंजन के फेल होने के मामले
  • सतना रेलवे स्टेशन में घटनाएं सामने आ रही

Satna News: भीषण गर्मी के चलते इन दिनों ट्रेनों के इंजन फेल होने के मामले बढ़ गए हैं। मौसम में परिवर्तन के कारण जहां इलेक्ट्रिक इंजन में तकनीकी खराबी आ जाती है। वहीं इन इंजनों का समय पर मेंटेनेंस न होना भी इंजन फेल होने का मुख्य कारण रहता है। फेल इंजनों की जगह दूसरा इंजन लगाकर गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाता है। ज्ञात हो कि पिछले तीन दिनों से लगातार सतना रेलवे स्टेशन में सवारी व मालगाडिय़ों के इंजन फेल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। गुरुवार को भी उधना से बरौनी जा रही स्पेशल टे्रन का इंजन सतना में फेल हो गया था।

आखिर, ऐसा क्यों :----

मौसम में परिवर्तन होने से इलेक्ट्रिक रेल इंजन फेल हो रहे हैं, जिससे कार्य प्रभावित होता है। भीषण गर्मी में नॉन एसी इंजन होने से इलेक्ट्रिक उपकरण कार्य करना बंद कर देते हैं। वहीं इन इंजनों का प्रॉपर मेंटेनेंस न होना भी इंजन फेल होने का मुख्य कारण है। इन दिनों सबसे अधिक मालगाड़ी व स्पेशल ट्रेनों के इंजन फेल हो रहे हंै। इलेक्ट्रिक इंजन का डिपो कटनी और इटारसी में प्राइमरी मेंटेनेंस होता है। अगर इंजन में ज्यादा खराबी होती है तो संबंधित जोन के इंजन डिपो भेजा जाता है। रेलवे सूत्र बताते हैं कि मालगाडिय़ों व स्पेशल टे्रनों में लगे इंजन का समय-समय पर मेंटीनेंस नहीं होने से भी यह स्थिति निर्मित होती है।

स्पेशल टे्रन का इंजन फेल—-

उधना से बरौनी जा रही स्पेशल टे्रन का भी इंजन गुरुवार को फेल हो गया। लोको पायलट ने इंजन फेल होने की जानकारी दी तो स्टेशन के ऑपरेङ्क्षटंग कर्मचारियों ने स्पेशल टे्रन में दूसरा इंजन लगाकर गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया। इस दौरान यह ट्रेन 20 मिनट स्टेशन में खड़ी रही। इसके पहले शुक्रवार को भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का इंजन फेल हो गया था।

Created On :   12 April 2025 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story