- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से 2 युवकों...
Satna News: तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से 2 युवकों की मौत, एक गंभीर

- रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत झांझर गांव के पास
- तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से 2 युवकों की मौत, एक गंभीर
Satna News: रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत झांझर गांव के पास तेज रफ्तार वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि करण पुत्र लंकेश कोल 18 वर्ष, अमित पुत्र भइयालाल रावत 25 वर्ष, निवासी सिजहटा, थाना कोलगवां, अपने परिचित रहीश पुत्र विश्वनाथ कुशवाहा 27 वर्ष, निवासी सिरमौर, जिला रीवा, के साथ शुक्रवार दोपहर को बाइक में सवार होकर रीवा से गांव लौट रहे थे। तकरीबन 2 बजे झांझर गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार भारी वाहन उनकी बाइक को ठोकर मारकर भाग निकला, जिससे तीनों लोग घायल हो गए। पीड़ितों को राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने लंकेश और रहीश को मृत घोषित कर दिया।
बदहवास परिजन पहुंचे हॉस्पिटल ---
दुर्घटना का शिकार हुए करण और अमित की पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया, जो आनन-फानन हॉस्पिटल आ गए। करण का शव देखते ही उसके घर वालों के होश उड़ गए। माता-पिता समेत तमाम रिश्तेदार रोने-बिलखने लगे, जिन्हें बमुश्किल संभाला गया, तो वहीं घायल अमित के घर वाले उसको संभालने में जुट गए। इस हादसे में जान गंवाने वाले दूसरे युवक की पहचान काफी देर तक नहीं हो पाई थी। काफी जद्दोजहद और घायल युवक के बयान पर उसकी शिनाख्त रहीश कुशवाहा के रूप में हुई, तब जाकर परिवार को सूचित किया गया।
Created On :   12 April 2025 5:04 PM IST