- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कट्टा अड़ाकर गढ़ौत सरपंच से स्कूटी...
Satna News: कट्टा अड़ाकर गढ़ौत सरपंच से स्कूटी लूट ले गए बदमाश, डिग्गी में रखी थी बड़ी रकम, पीड़ित के परिजनों ने एक को पकड़ा

- कट्टा अड़ाकर गढ़ौत सरपंच से स्कूटी लूट ले गए बदमाश
- डिग्गी में रखी थी बड़ी रकम
- पीड़ित के परिजनों ने एक को पकड़ा
Satna News: उचेहरा थाना क्षेत्र के परसमनिया इलाके में 4 बदमाशों ने ग्राम पंचायत गढ़ौत के सरपंच महेंद्र सिंह पुत्र पुरुषोत्तम सिंह गोड़ 40 वर्ष, के साथ कट्टे के दम पर मारपीट कर स्कूटी क्रमांक एमपी 19 जेडजी 0258 को छीन लिया, जिसकी डिग्गी में लगभग 1 लाख से ज्यादा नकदी समेत जरूरी सामान रखा था। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को तकरीबन साढ़े 4 बजे गढ़ौत सरपंच खरीदारी करने स्कूटी से मैहर गया था। तीन घंटे बाद डीजल लेकर घर लौटते समय जैसे ही वह पीली मिट्टी घाट के पास पहुंचा, तो बाइक सवार दो बदमाशों ने रोकने का प्रयास किया, पर वह आगे बढ़ गया, लेकिन गणेश मंदिर के करीब पहुंचते ही दो बदमाशों ने बीच सडक़ पर गाड़ी लगाकर रोक लिया और कट्टा अड़ाकर मारपीट करने लगे। इसके बाद 3 आरोपी स्कूटी छीनकर भाग गए, तो चौथा बदमाश बाइक से उनके पीछे-पीछे चला गया।
सीमा विवाद में रातभर पीडि़त को भटकाया ---
घटना की सूचना पीड़ित ने रात में ही परिजनों के साथ पुलिस तक पहुंचाई और नजदीक होने के चलते कोतवाली पहुंच गए, मगर पुलिसकर्मियों ने मदद करने की बजाए उचेहरा जाने के लिए कहा, लेकिन जब वह उचेहरा पहुंचा तो वहां से मैहर का मामला बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की गई। पुलिस के रवैये से पीड़ित सरपंच बुधवार रात से लेकर गुरुवार दोपहर तक परेशान रहा। अंतत: सीमा क्षेत्र की तस्दीक होने पर गुरुवार दोपहर को उचेहरा थाने में ही अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस बीच उसके परिजन और ग्रामीणों ने बाइक से भागे एक बदमाश को अपने स्तर पर खोजकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया, जिससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
Created On :   21 March 2025 6:38 PM IST